आईसीसी के तीन अवार्ड जीतने के बाद विराट कोहली ने क्यों कहा ये मेरे लिए बेहद मायेने रखता है - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईसीसी के तीन अवार्ड जीतने के बाद विराट कोहली ने क्यों कहा ये मेरे लिए बेहद मायेने रखता है

Virat Kohli century
Virat Kohli celebrates his hundred. (Photo Source: Twitter)

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारने के बाद भारतीय टीम और कप्तान विराट कोहली इस समय सभी के गुस्से का शिकार बन रहे है लेकिन देर रात आईसीसी के 2017 के जब अवार्ड नोमिनेशन आयें तो उसमे विराट को तीन कैटिगिरी में नोमिनेट किया गया था जिसके बाद 18 जनवरी की सुबह आईसीसी ने सभी तीन में विराट को ही विजेता घोषित कर दिया.

विराट ने जताई बेहद खुशी

जिस समय भारतीय कप्तान विराट कोहली को इस बात का पता चला कि उन्हें आईसीसी के सालाना आवर्ड में तीन अवार्ड उन्होंने जीते है उसके बाद विराट ने एक वीडियों संदेश जारी करते हुए अपनी इस खुशी को बयान करते हुए कहा कि “मेरे लिए सर गारफील्ड सोबर्स आईसीसी प्लेयर ऑफ दी इयर का अवार्ड जीतना बहुत मायेंने रखता है क्योंकी ये वर्ल्ड क्रिकेट का सबसे बड़ा अवार्ड है और मेरे लिए काफी सम्मान की बात है और लगातार दो भारतीय खिलाड़ियों का इस अवार्ड को जीतना इसे और ख़ास बना देता है क्योंकी पिछली बार इसे अश्विन ने जीता था और इस बार मैंने.”

आप कड़ी मेहनत करेंगे तो सम्मान भी मिलेगा

विराट कोहली ने आईसीसी के तीन अवार्ड जीतने पर आगे कहा कि “मैंने 2012 में आईसीसी वनडे प्लेयर ऑफ दी इयर का अवार्ड जीता था लेकिन इस बार इतने सारे अवार्ड जीतना मेरे लिए गर्व की बात है और जब आप लगातार कड़ी मेहनत करते है तो उसका आपको फल भी मिलता है. मैंने 2017 काफी मेहनत की और मैं आईसीसी को इस बैट का धन्यवाद देना चाहूँगा जो उन्होंने मुझे ये सम्मान दिया साथ में अन्य वे भी खिलाड़ी जिन्होंने आईसीसी के अवार्ड इस बार जीते है.”

कप्तान बनने का भी गर्व

आईसीसी ने विराट कोहली को इस बार आईसीसी की वनडे और टेस्ट टीम का कप्तान भी नियुक्त किया है, जिस पर कोहली ने कहा कि “ये भी मेरे लिए एक काफी सम्मान की बता है क्योंकी जब आप किसी टीम के कप्तान होते है और आप की टीम ने साल भर बेहतर प्रदर्शन किया हो तो आप को एक कप्तान के रूप में काफी सम्मान मिलता है और मैं इस सम्मान के लिए अपनी टीम का भी धन्यवाद देना चाहता हूँ.”

यहाँ पर देखिये विराट कोहली का पूरा वीडियों

close whatsapp