श्रीलंकाई स्पिनर को स्टीव स्मिथ की चुनौती, कहा- टेस्ट सीरीज में करेंगे आक्रामक बल्लेबाजी - क्रिकट्रैकर हिंदी

श्रीलंकाई स्पिनर को स्टीव स्मिथ की चुनौती, कहा- टेस्ट सीरीज में करेंगे आक्रामक बल्लेबाजी

श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मुकाबला 29 जून से गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

Steve Smith. (Photo by Mike Owen/Getty Images)
Steve Smith. (Photo by Mike Owen/Getty Images)

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ इस समय टीम में स्पिन के खिलाफ खेलने वाले बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं। बता दें, स्मिथ का भारत, श्रीलंका और पाकिस्तान में 40 का औसत है। आगामी दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज में स्मिथ अपनी टीम के लिए अहम खिलाड़ी साबित होने वाले हैं। अगर ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट में श्रीलंका को मात देनी है तो स्मिथ को बड़ा स्कोर बनाना बेहद जरूरी है।

इसी साल की शुरुआत में स्टीव स्मिथ ने पहली बार पाकिस्तान में खेला था और उन्होंने 4 पारियों में 3 अर्धशतक जड़े थे और कुल 226 रन बनाए थे। उनके इस प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को टेस्ट में 1-0 से मात दी थी।

स्टीव स्मिथ ने “Unplayable” पॉडकास्ट में कहा कि, ‘पाकिस्तान सीरीज में मुझे तीन बार मौका मिला था, जहां मैं अपने अर्धशतक को शतक में तब्दील कर सकता था, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। मुझे लगता है कि जो मेरी योजना है वह काफी अच्छी है, लेकिन स्पिन गेंदबाजों के सामने मुझे थोड़ा और आक्रमक खेल दिखाना चाहिए और थोड़े और शॉट्स खेलने चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि, आप तेज गेंदबाजों के ऊपर तब ही प्रहार कर सकते हैं जब गेंद थोड़ी पुरानी हो गई हो लेकिन मुझे लगता है कि स्पिन गेंदबाजों के सामने मुझे अपने खेल में थोड़ा बदलाव करना चाहिए जिससे मैं उनके ऊपर दबाव डाल सकूं।

रिवर्स गेंद खेलना सबसे मुश्किल काम: स्टीव स्मिथ

स्टीव स्मिथ ने कहा कि, ‘पाकिस्तान के खिलाफ जब मैं खेल रहा था तब कुछ गेंदें ऐसी भी खेली थी जो काफी रिवर्स हो रही थी। विकेट अच्छा था और शाहीन अफरीदी और हसन अली काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे। ये दोनों ही काफी बेहतरीन गेंदबाज हैं।

उन्होंने आगे कहा कि, टेस्ट मुकाबलों को बड़े ही धीरज से खेलना चाहिए। पाकिस्तान में जैसी पिच थी वहां पर शुरुआत में गेंद काफी स्विंग कर रही थी और बस यही दिमाग में था कि अगर हम शुरुआत में तेजी से रन बना सकें तो हम विपक्षी टीम के ऊपर दबाव डाल सकते हैं। श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो मुकाबलों की सीरीज का पहला टेस्ट 29 जून से गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

close whatsapp