'बढ़ती उम्र मानो रोक सी ली है, धोनी ने' देखिए भानुका राजपक्षा को किस खूबसूरती के साथ किया उन्होंने रन आउट - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘बढ़ती उम्र मानो रोक सी ली है, धोनी ने’ देखिए भानुका राजपक्षा को किस खूबसूरती के साथ किया उन्होंने रन आउट

महेंद्र सिंह धोनी ने भानुका राजपक्षा को वापस क्रीज के अंदर आने का कोई मौका तक नहीं दिया।

MS Dhoni. (Photo Source: Hotstar)
MS Dhoni. (Photo Source: Hotstar)

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2022 सीजन में विकेट के पीछे अभी भी गलव्स के साथ उसी तरह का कमाल देखने को मिल रहा है, जिसके लिए वह पहचाने जाते हैं। IPL 2022 सीजन का 11वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच में मुंबई के ब्रेब्रोन स्टेडियम में खेला जा रहा है। जिसमें धोनी ने पंजाब किंग्स के बल्लेबाज भानुका राजपक्षा को काफी शानदार तरीके से रन-आउट करते हुए उन्हें पवेलियन भेजने का काम किया।

इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स टीम के कप्तान रवींद्र जडेजा ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद पंजाब किंग्स की टीम ने अपना पहला विकेट 4 के स्कोर पर कप्तान मयंक अग्रवाल के रूप में गंवा दिया था। जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे भानुका राजपक्षा एक बाउंड्री के साथ 5 गेंदों में 9 रन बनाए थे कि एक रन लेने के प्रयास में वह दौड़ गए जिसमें धोनी ने समझदारी दिखाई और जब तक भानुका अपनी क्रीज में वापस लौटते।

उससे पहले धोनी ने विकटों की तरफ दौड़ लगाते हुए थ्रो को पकड़ने के साथ उसे विकेट की तरफ फेंक दिया जिससे भानुका समय रहते क्रीज के अंदर नहीं आ सके और उन्हें रन-आउट होकर पवेलियन वापस लौटना पड़ा। जिसमें आपको बता दें कि फील्डर की तरफ से यह कोई बेहतर थ्रो नहीं था, लेकिन धोनी की सूझबूझ के चलते चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को भानुका रूप में एक काफी अच्छा विकेट मिल गया।

यहां पर देखिए उस रन-आउट का वीडियो:

धोनी अभी भी बाकियों से कहीं ज्यादा फिट खिलाड़ी हैं

धोनी के इस तरह से रन-आउट करने के तरीके से साफ पता चलता है कि वह अभी भी बाकी कई खिलाड़ियों के मुकाबले सबसे ज्यादा फिट खिलाड़ियों में से एक हैं। इस विकेट को देखने के बाद फैंस को साल 2016 के टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और बांग्लादेश के बीच में हुए रोमांचक मुकाबले की भी याद आ गई। जिसमें धोनी ने कुछ इसी तरह से दौड़ लगाते हुए खिलाड़ी को रन-आउट किया था और भारतीय टीम को एक अहम जीत दिलाने में अपनी भूमिका को अदा किया था।

यहां पर देखिए धोनी को लेकर फैंस ने किस तरह से सोशल मीडिया पर दी अपनी प्रतिक्रिया:

close whatsapp