हर ब्रेक पर भगवान के शरण में पहुंच जाते हैं विराट कोहली, शतक के लिए नतमस्तक होकर करते हैं प्रार्थना

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते हुए दिखेंगे विराट कोहली।

Advertisement

Virat Kohli & Anushka Sharma (Photo Source: Twitter)

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को कुछ दिनों के लिए क्रिकेट से आराम मिला है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस वक्त जारी टी-20 सीरीज के लिए विराट को टीम में नहीं चुना गया और ब्रेक मिलते ही वो हर बार की तरह इस बार भी भगवान के शरण में पहुंच गए हैं। इस वक्त विराट अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के संग ऋषिकेश में हैं।

Advertisement
Advertisement

विराट और अनुष्का ऋषिकेश में स्वामी दयानंद सरस्वती के आश्रम भी पहुंचे। स्वामी दयानंद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आध्यात्मिक गुरु थे। कोहली और अनुष्का ने उनके आश्रम पहुंचने के बाद सबसे पहले दयानंद सरस्वती की समाधि स्थल पर उनकी पूजा अर्चना की। साथ ही 20 मिनट ध्यान भी लगाया और उसी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

यहां देखिए विराट और अनुष्का की वो तस्वीरें

इससे पहले वृंदावन भी गए थे किंग कोहली

विराट कोहली ने इसी महीने श्रीलंका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज से पहले पत्नी अनुष्का और बेटी वामिका के साथ वृंदावन भी गए थे। इस दौरान तीनों ने वृंदावन में श्री परमानंद जी का आशीर्वाद लिया था। वृंदावन से लौटने के बाद कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में कमाल की बल्लेबाजी की थी। ऐसे में सभी फैंस यही उम्मीद करेंगे कि विराट आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करें।

लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट में बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं किंग कोहली

आपको बता दें कि इससे पहले विराट ने बांग्लादेश दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी। उस सीरीज में वो कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। वहां वो दो टेस्ट मैच की चार पारियों में कुल मिलाकर 45 रन बना पाए थे। इस फॉर्मेट में वो साल 2019 के बाद से एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव

Advertisement