IPL 2022: शिखर धवन ने आईपीएल से पहले टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में खेलने की संभावनाओं पर दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022: शिखर धवन ने आईपीएल से पहले टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में खेलने की संभावनाओं पर दिया बड़ा बयान

शिखर धवन आगामी आईपीएल 2022 में अच्छा प्रदर्शन करने को लेकर आश्वस्त हैं।

Shikhar Dhawan
Shikhar Dhawan. (Photo by ISHARA S. KODIKARA/AFP via Getty Images)

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आगामी 15वां सीजन कई खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय टीम के दरवाजे खोलेगा और साथ ही आगामी आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए चयनित होने का सुनहरा मौका भी देगा। उन्ही खिलाड़ियों में से एक भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन है।

आपको बता दें, शिखर धवन टीम इंडिया के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज काफी लंबे अरसे तक सीमित ओवरों के क्रिकेट में पहली पसंद हुआ करते थे। हालांकि, अब उन्हें केवल वनडे क्रिकेट में इक्का-दुक्का मौके दिए जाते है, जिसका कारण युवा प्रतिभा का उदय और गब्बर के फॉर्म में गिरावट है।

हालांकि, बाएं-हाथ के बल्लेबाज ने अभी भी भारतीय टी-20 टीम में फिर से वापसी करने की आस नहीं छोड़ी है। गब्बर का मानना है अगर उनका प्रदर्शन आगामी आईपीएल (IPL) 2022 में शानदार रहा तो वह भारतीय क्रिकेट टीम में निश्चित तौर पर वापसी करेंगे, और इतना ही नहीं, ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भी उनका चयन हो सकता है।

आईपीएल ही है भारतीय टीम में वापसी का रास्ता: शिखर धवन

दिल्ली कैपिटल्स (DC) से रिलीज किए जाने के बाद शिखर धवन IPL 2022 में पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। हालांकि, उन्होंने कोई विशिष्ट लक्ष्य निर्धारित नहीं किया है, लेकिन स्वीकार किया है कि आगामी IPL 2022 उन्हें इस साल ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम में अपनी जगह हासिल करने में मदद कर सकता है।

शिखर धवन ने Times of India को एक साक्षात्कार में बताया: “टी-20 वर्ल्ड कप नजदीक आ रहा है। मुझे पता है कि अगर मैंने आईपीएल 2022 में अच्छा प्रदर्शन किया तो मैं टीम में फिर से वापस आ सकता हूं। मैं एक बहुत ही प्रक्रिया-संचालित व्यक्ति हूं। मैं लक्ष्य निर्धारित नहीं करता। जब तक मैं अपने खेल का लुत्फ उठा रहा हूं, यह मेरे लिए सबसे अच्छा काम करता है। और मैं अभी उस स्पेस में हूं। इसलिए, मैं यह सुनिश्चित कर रहा हूं कि मेरी प्रक्रिया बहुत मजबूत रहे, जिससे मुझे वह सब कुछ स्वचालित रूप से प्राप्त होता है जिसकी मुझे आवश्यकता होती है।”

सीनियर बल्लेबाज ने आगे बताया, “मैं आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने को लेकर आश्वस्त हूं। अगर मैं ऐसा करता हूं तो मेरे पास टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने का मौका होगा। हालांकि, मैं टी-20 वर्ल्ड कप टीम में जगह बना पाता भी हूं या नहीं ये तो समय ही बताएगा, लेकिन मैं इन बातों से अपनी मनःस्थिति को प्रभावित नहीं होने दूंगा।”

close whatsapp