वेस्टइंडीज के आगामी भारत दौरे के कार्यक्रम में हुआ बड़ा बदलाव, जिसमें अब सिर्फ इन 2 शहरों में होगा सीरीज का आयोजन
पहले निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इस सीरीज को 6 अलग-अलग स्थानों पर खेलना जाना था।
CricTracker जूनियर स्टाफ लेखिका
अद्यतन - जनवरी 27, 2022 2:35 अपराह्न

फरवरी 2022 में भारतीय टीम को घरेलू जमीन मैदान पर वेस्टइंडीज के साथ लिमिटेड ओवर्स मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसकी शुरुआत 3 मैचों की वनडे सीरीज के साथ होगी और बाद में दोनों ही टीमों के बीच में 3 मैचों की टी-20 सीरीज भी खेली जाएगी। इस सीरीज को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पहले ही शेड्यूल का ऐलान कर दिया था, लेकिन अब उसमें बदलाव करते हुए नया संसोधित कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।
अब 3 मैचों की वनडे सीरीज के सभी मैचों का आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किया जाएगा। वहीं इसके बाद खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के सभी मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेले जायेंगे। इससे पहले इस सीरीज का आयोजन 6 अलग-अलग शहरों में किया जाना था, जिसमें अहमदाबाद, जयपुर और कोलकाता में वनडे जबकि कटक, विशाखापट्टनम और तिरुवनंतपुरम में टी-20 सीरीज के मैच खेले जाने थे।
लेकिन देश में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को देखते हुए BCCI ने अब इस सीरीज के आयोजन स्थल को सीमित करते हुए सिर्फ 2 स्थानों पर आयोजित कराने का फैसला लिया है। ताकि किसी भी तरह के खतरे को पूरी तरह के कम किया जा सके। जिसमें कम से कम यात्रा सभी को करनी पड़े।
इससे पहले घरेलू टूर्नामेंट भी स्थगित कर दिए गए थे
BCCI ने इससे पहले घरेलू टूर्नामेंट को भी कोरोना महामारी के कारण बढ़ते मामलों को देखते हुए रद्द कर दिया था। जिसमें रणजी ट्रॉफी, कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी और सीनियर महिला टी-20 लीग भी शामिल है।
वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली लिमिटेड ओवर्स सीरीज को लेकर बात की जाए तो विंडीज टीम को भारत आने पर 3 दिन के लिए क्वारंटाइन में रहना पड़ेगा। जिसमें वह 1 फरवरी को अहमदाबाद पहुंचेगी और 4 फरवरी से अभ्यास करना शुरू करेगी। वहीं BCCI ने इस शेड्यूल में बदलाव IPL मेगा ऑक्शन की तारीखों को ध्यान में रखते हुए भी किया है, जो 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में आयोजित किए जायेंगे।
यहां पर देखिए भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का संसोधित कार्यक्रम
तारीख | मैच | स्थान |
6 फरवरी | पहला वनडे मैच | अहमदाबाद |
9 फरवरी | दूसरा वनडे मैच | अहमदाबाद |
11 फरवरी | तीसरा वनडे मैच | अहमदाबाद |
16 फरवरी | पहला टी-20 मैच | कोलकाता |
18 फरवरी | दूसरा टी-20 मैच | कोलकाता |
20 फरवरी | तीसरा टी-20 मैच | कोलकाता |