IPL की दो नई टीम बनने की रेस में ये दो शहर सबसे आगे - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL की दो नई टीम बनने की रेस में ये दो शहर सबसे आगे

IPL के अगले सीजन में कुल 10 टीम इस लीग का हिस्सा होंगी।

IPL Trophy. (Photo Source: IPL/BCCI)
IPL Trophy. (Photo Source: IPL/BCCI)

IPL 2022 की ऑक्शन प्रक्रिया में शामिल होने वाले करीबी सूत्रों ने इस बात का खुलासा किया है कि लीग की दो नई टीमों में अहमदाबाद और लखनऊ का नाम सबसे आगे चल रहा है। अगले सीजन के लिए 25 अक्टूबर को दुबई में दो नई टीमों का ऐलान होगा, जहां माना जा रहा है कि दुनियाभर के कई दिग्गज व्यापारी इस ऑक्शन में भाग ले सकते हैं।

एक प्रसिद्ध भारतीय मल्टी नेशनल कंपनी अदाणी समूह अहमदाबाद की टीम के लिए बोली लगा सकती है। दो सबसे अधिक बोली लगाने वाली कंपनी इस बड़े और प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में दो नई फ्रेंचाइजी के मालिक होंगे। आईपीएल के अगले सीजन से लीग में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी। इससे पहले BCCI ने IPL 2022 में दो नई फ्रेंचाइजी के लिए धर्मशाला, गुवाहाटी, रांची, लखनऊ, अहमदाबाद और कटक जैसे छह शहरों का नाम शॉर्टलिस्ट किया था।

रिपोर्ट के अनुसार BCCI बोली लगाने वाले कंपनी से लगभग 7000 से 10,000 करोड़ रुपए की उम्मीद कर रही है, साथ ही उसमें यह भी दावा किया गया है कि बोर्ड ने नई टीमों का आधार मूल्य 2000 करोड़ रुपए निर्धारित किया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने नई टीमों के लिए बोली लगाने के लिए 3000 करोड़ से अधिक वार्षिक कारोबार वाली कंपनियों को ही अनुमति दी है और बोर्ड ने बोली लगाने वालों के लिए समय सीमा बुधवार 20 अक्टूबर तक बढ़ा दी थी। एनडीटीवी की एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि, “विभिन्न इच्छुक पार्टियों के अनुरोध के अनुसार BCCI ने अब ITT दस्तावेज खरीदने की तारीख 20 अक्टूबर 2021 तक बढ़ाने का फैसला किया है।”

बड़ी-बड़ी दिग्गज कंपनियां नई टीम के लिए लगा सकती हैं बोली

दो नई टीमों के लिए बोली लगाने वाली कंपनियों में टोरेंट फार्मा, अरबिंदो फार्मा, संजीव कुमार-RPSG, कोटक ग्रुप, CVC पार्टनर्स, हिंदुस्तान टाइम्स मीडिया, ग्लेजर फैमिली-मैनचेस्टर यूनाइटेड के मालिक, ब्रॉडकास्ट एंड स्पोर्ट कंसल्टिंग एजेंसियां ITW, ग्रुप M, नवीन जिंदल – जिंदल पावर एंड स्टील, अदाणी ग्रुप, रोनी स्क्रूवाला और सिंगापुर स्थित पीई फार्म का नाम शामिल है।

close whatsapp