अहमदाबाद की पिच को लेकर बहुत टेंशन में हैं रवि शास्त्री, कहा- पिच पर टर्न तो होगा लेकिन सवाल ये है - क्रिकट्रैकर हिंदी

अहमदाबाद की पिच को लेकर बहुत टेंशन में हैं रवि शास्त्री, कहा- पिच पर टर्न तो होगा लेकिन सवाल ये है

स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए रवि शास्त्री ने अहमदाबाद की पिच को लेकर चिंता जाहिर की है।

Ravi Shastri (Photo Source: Twitter)
Ravi Shastri (Photo Source: Twitter)

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को मिली करारी हार के बाद से कई सवाल उठ रहे हैं। खराब पिच से लेकर खिलाड़ियों के प्रदर्शन तक की आलोचनाएं हो रही हैं। बता दें 9 मार्च से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा। वहीं इस बीच भारत के पूर्व खिलाड़ी रवि शास्त्री ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से सहमति जताई है कि अहमदाबाद में भी टर्न देखने को मिल सकता है।

अहमदाबाद पिच को लेकर काफी चिंतित हैं रवि शास्त्री 

बता दें स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए रवि शास्त्री ने अहमदाबाद की पिच को लेकर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा की पिच निश्चित रूप से टर्न होगी लेकिन सवाल यह है कि यह कितनी जल्दी टर्न होगी। यह मैच के परिणाम को भी तय करेगा।

रवि शास्त्री ने आगे कहा कि, आईसीसी से मिली पिच को कम रेटिंग और तीसरे टेस्ट में नौ विकेट की हार के बावजूद भारत अपनी पूरी ताकत से खेलेगा और बेहतर प्रदर्शन भी करेगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि गुजरात में पिच की तैयारियों को लेकर स्थानीय क्रिकेट स्टेडियम को भारतीय टीम प्रबंधन से कोई खास निर्देश नहीं मिला है। हमारे स्थानीय क्यूरेटर एक नियमित ट्रैक तैयार कर रहे हैं, जैसा कि हम आमतौर पर पूरे सीजन में करते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि, “दरअसल, जनवरी में यहां हुए आखिरी रणजी मैच में, रेलवे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 508 रनों का स्कोर बनाया था, और गुजरात ने एक पारी की हार झेलते हुए, दोनों पारियों में 200 से ज्यादा रन बनाया था। यह इस बार भी बहुत अलग नहीं होने वाला है। निश्चित रूप से हमारा प्रयास एक अच्छी टेस्ट मैच पिच तैयार करना है।

बता दें 9 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और अंतिम टेस्ट खेला जाना है। इस सीरीज में भारत  2-1 से आगे है लेकिन तीसरा टेस्ट हारने के बाद अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज करना होगा।

close whatsapp