IPL में अहमदाबाद की जर्सी में दिखेंगे हार्दिक सहित 2 बड़े सितारे - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL में अहमदाबाद की जर्सी में दिखेंगे हार्दिक सहित 2 बड़े सितारे

अहमदाबाद टीम ने हार्दिक पांड्या को दिए 15 करोड़ रूपए।

Hardik Pandya
Hardik Pandya. . (Photo Source: Disney+Hotstar VIP)

IPL 2022 में अहमदाबाद और लखनऊ इन दोनों नई टीमों की एंट्री हो रही है, वहीं मेगा ऑक्शन से पहले इन दोनों टीमों को तीन-तीन खिलाड़ी खरीदने का मौका दिया गया था। इस कड़ी में अहमदाबाद टीम ने ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या सहित 2 बड़े सितारों को अपनी टीम के साथ जोड़ लिया है, इन तीनों खिलाड़ियों को लेकर पहले से ही रिपोर्ट सामने आ रही थी और बाद में सटीक होती नजर आई।

अहमदाबाद टीम ने हार्दिक को लेकर क्या रिस्क उठाया है?

अहमदाबाद टीम ने हार्दिक पांड्या के साथ-साथ स्पिनर राशिद खान और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को भी अपने साथ जोड़ लिया है, वहीं इन तीनों खिलाड़ी में एक बात काफी समान है। दरअसल, ये तीनों ही खिलाड़ी अपने IPL करियर में अभी तक सिर्फ एक ही टीम से खेले हैं और अहमदाबाद इन तीनों खिलाड़ी के लिए लीग की दूसरी टीम ही होगी। दूसरी ओर इन खिलाड़ियों को नए टीम ने भारी भरकम रकम भी दी है।

*अहमदाबाद टीम ने हार्दिक पांड्या को दिए 15 करोड़ रूपए।
*स्पिन स्टार राशिद खान को भी मिल रही है हार्दिक जितनी रकम।
*KKR से खेल चुके शुभमन गिल को टीम ने दिए हैं 8 करोड़।
*वहीं हार्दिक पहली बार करेंगे किसी आईपीएल टीम की कप्तानी।

आईपीएल के आयोजन का कुछ पता नहीं है

लीग की 8 टीमें अपने-अपने प्रमुख खिलाड़ी रिटेन कर चुकी है, वहीं 2 नई टीमों ने अपने 3-3 नए खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है। साथ ही 12 और 13 फरवरी को लीग का मेगा ऑक्शन होना है, लेकिन लीग कहां होगी इसका जवाब किसी के पास नहीं है। भारत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और भारतीय बोर्ड 2021 की तरह कोई भी जोखिम नहीं उठाना चाहता है, जिसके बाद आईपीएल 2022 करवाने के लिए अलग-अलग विकल्प तलाशे जा रहे हैं। बोर्ड के पास यूएई, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका जैसी जगह है, साथ ही अप्रैल महीने में कोरोना के क्या हालात रहते हैं इस पर भी काफी चीजें निर्भर करेंगी।

close whatsapp