ये रवि शास्त्री तो रोहित शर्मा के पीछे ही पड़ गए हैं, फिर से उनकी कप्तानी को लेकर दिया बेतुका बयान

अहमदाबाद टेस्ट में भारतीय गेंदबाज विकेट लेने के लिए तरसते हुए नजर आए थे।

Advertisement

Ravi Shastri Rohit Sharma

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन की शतकीय पारी के बदौलत ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 480 रन बनाने में कामयाब रहा।

Advertisement
Advertisement

अहमदाबाद टेस्ट रोहित शर्मा के लिए बड़ी सीख होगी- रवि शास्त्री 

वहीं इस मैच में भारतीय टीम के अब तक के प्रदर्शन को देखते हुए पूर्व भारतीय खिलाड़ी रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा के कप्तानी को लेकर बयान दिया है। स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि, जिस तरह से पहले तीन टेस्ट समाप्त हुए थे, उसे ध्यान में रखते हुए भारत के कप्तान रोहित शर्मा को एक नई चुनौती का सामना करना पड़ा क्योंकि इस टेस्ट मैच में भी भारतीय गेंदबाज विकेट लेने के लिए संघर्ष कर रहे थे।

उन्होंने आगे कहा कि उस्मान ख्वाजा और कैमेरून ग्रीन के बीच साझेदारी रोहित के लिए एक बड़ी सीख है। इससे पहले खेले गए टेस्ट मैच जल्दी खत्म हो गए थे, खेल बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा था, लेकिन यह एक अच्छी पिच है। विकेट उतनी तेजी से नहीं आ रहे हैं, जितनी पहले हुआ करती थी। रोहित शर्मा के पास अच्छे कौशल हैं, लेकिन यह वह एक्सपोजर है जिसकी उन्हें जरूरत है।

वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठाते हुए कहा कि, नई गेंद के साथ भारत की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं थी जितनी हमने हाल के दिनों में देखी है। उन्होंने आगे कहा कि, दूसरी नई गेंद के साथ आप अपने तेज गेंदबाजों को कुछ ओवर ही देते हैं और फिर आप अपने स्पिनर्स को गेंद थमाते हैं, उस स्थिति में आपको अपने तेज गेंदबाजों पर भरोसा करना होगा ।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी मिचेल जॉनसन ने आगे कहा कि, हां, यह एक लंबा दिन रहा, तेज गेंदबाज अपने करियर के शीर्ष छोर पर हैं। लेकिन फिर भी आपको अपना दांव लगाना होगा। उन्होंने आगे कहा कि, जब बल्लेबाजी के दृष्टिकोण की बात आती है, तो ऑस्ट्रेलिया ने इस श्रृंखला में अपनी सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी की है।

Advertisement