एडिन मार्करम को दक्षिण अफ्रीका टी-20 टीम का कप्तान किया नियुक्त

एडिन मार्करम की बतौर टी-20 कप्तान पहली सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ होगी।

Advertisement

Aiden Markram. (Photo by Ashley Vlotman/Gallo Images/Getty Images)

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। अनुभवी बल्लेबाज एडिन मार्करम को दक्षिण अफ्रीका टी-20 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है।

Advertisement
Advertisement

बता दें, हाल ही में SA20 के पहले सत्र में एडिन मार्करम की कप्तानी में ईस्टर्न केपटाउन ने यह ट्रॉफी अपने नाम की थी। एडिन मार्करम को टेम्बा बवुमा की जगह दक्षिण अफ्रीका टी-20 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। मार्करम ने 2014 में ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका टीम को खिताबी जीत दिलाई थी।

एडिन मार्करम की बतौर टी-20 कप्तान पहली सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ होगी। 28 साल का ये खिलाड़ी अंडर-19 लेवल पर भी साउथ अफ्रीका की कमान संभाल चुका है और उन्होंने अपनी टीम को चैंपियन भी बनाया था। बड़ी बात ये है कि टी-20 टीम की कमान छोड़ने वाले टेंबा बावुमा को टी-20 खेमे से ही बाहर कर दिया गया है।

एडिन मार्करम के अलावा पूर्व ऑलराउंडर जेपी ड्युमिनी को भी दक्षिण अफ्रीका की वनडे और टी-20 टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है। बता दें, दक्षिण अफ्रीका की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे और टी-20 सीरीज खेलेगी।

एडिन मार्करम का हुआ ‘प्रमोशन’, मिला कप्तानी पद

टी-20 क्रिकेट में मार्करम का रिकॉर्ड भी शानदार है। ये खिलाड़ी 31 टी20 में 38.21 की औसत से 879 रन ठोक चुका है, जिसमें 9 अर्धशतक शामिल हैं। मार्करम का स्ट्राइक रेट भी 147 से ज्यादा का है। इसके अलावा ये खिलाड़ी टी-20 करियर में 2770 रन बना चुका है जिसमें एक शतक और 21 अर्धशतक शामिल हैं।

दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज खुद यही चाहेंगे कि वो अच्छी बल्लेबाजी करें और अपनी टीम को जीत दिलाएं। बता दें, मार्करम टीम के लिए कुछ महत्वपूर्ण ओवर्स भी फेंक सकते हैं। उन्होंने SA20 2023 और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी गेंदबाजी की हुई है। फिलहाल इस खिलाड़ी के ऊपर काफी ज्यादा दबाव होगा।

Advertisement