कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में गोल्ड मेडल जीतकर ही वापस लौटेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम! - क्रिकट्रैकर हिंदी

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में गोल्ड मेडल जीतकर ही वापस लौटेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम!

इस मौके को मैं और मेरी टीम हाथ से जाने नहीं देगी: मेग लैनिंग

Meg Lanning. (Photo by Hannah Peters/Getty Images)
Meg Lanning. (Photo by Hannah Peters/Getty Images)

राष्ट्रमंडल खेल 2022 की शुरुआत 28 जुलाई से होने वाली है और यह प्रतियोगिता 8 अगस्त को समाप्त होगी। सभी टीमें इस प्रतियोगिता का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। सभी खिलाड़ियों का यही लक्ष्य होगा कि इस बार वो अपने-अपने खेलों में गोल्ड मेडल हासिल करें। सभी खिलाड़ी इस प्रतियोगिता के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मेग लैनिंग का भी यही कहना है कि उनका निशाना गोल्ड मेडल जीतने पर होगा। बता दें, राष्ट्रमंडल खेलों में पहली बार महिला क्रिकेट T20I फॉर्मेट में खेला जा रहा है।

लैनिंग ने कहा कि वो राष्ट्रमंडल खेलों में तैराकी और हॉकी को देखते हुए बड़ी हुई हैं और उन्होंने हमेशा ही सभी खेलों में ऑस्ट्रेलिया की टीमवर्क की प्रशंसा की है। लेकिन वो कभी इस प्रतियोगिता में भाग नहीं ले पाई क्योंकि क्रिकेट इसमें शामिल नहीं किया गया। लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को अपना सपना सच करने का मौका मिल गया है। ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम टी-20 वर्ल्ड कप और वनडे वर्ल्ड कप की मौजूदा चैंपियन है।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने ABC के हवाले से कहा कि, ‘हम लोगों का लक्ष्य गोल्ड जीतने का होगा। मुझे याद है मैंने बचपन से ही राष्ट्रमंडल खेलों में तैराकी और हॉकी को काफी देखा है और इन दो खेलों को देखते-देखते बड़ी हुई हूं। चाहे कोई भी खेल हो मुझे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का टीमवर्क बहुत अच्छा लगता है।

इस मौके को हाथ से नहीं जाने देंगे: मेग लैनिंग

मेग लैनिंग ने आगे कहा कि, ‘क्रिकेट इसका हिस्सा नहीं था इसलिए मैं गोल्ड जीतने के सपने को पूरा नहीं कर पाई लेकिन अब जब हम सबको मौका मिला है तो इस मौके को मैं और मेरी टीम हाथ से जाने नहीं देगी। हमने जैसा प्रदर्शन अभी तक वर्ल्ड कप में किया है अब उससे भी अच्छा प्रदर्शन दुनिया के सामने रखेंगे।

कॉमनवेल्थ गेम्स का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 29 जुलाई को खेला जाएगा। इस ग्रुप में बाकी दो टीमें है बारबाडोस और पाकिस्तान। वहीं ग्रुप बी में न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और श्रीलंका है। फाइनल मुकाबला 7 अगस्त को एजबेस्टन में खेला जाएगा।

close whatsapp