T-20 World Cup के लिए भारत की ये टीम चुनी अगरकर-जडेजा ने

अक्टूबर और नवंबर 2021 के महीने में टी-20 वर्ल्ड कप यूएई और ओमान में खेला जाएगा।

Advertisement

Team India. (Photo by Mark Kolbe/Getty Images)

इस साल होने वाले T-20 World Cup का हर फैन को बेसब्री से इंतजार है। वहीं, टीम इंडिया भी इसे लेकर बहुत पहले से अपनी तैयारियों पर फोकस कर रही है। फटाफट क्रिकेट के इस महासमर को लेकर क्रिकेट पंडितों की अलग-अलग राय है। इसी कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी अजीत अगरकर और अजय जडेजा ने भी भारत के लिए अपनी टीम को चुना है।

Advertisement
Advertisement

दोनों ने जताया युवाओं पर भरोसा

पिछले कुछ समय से टीम इंडिया क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में युवा खिलाड़ियों को ज्यादा मौके दे रही है, जिसे देखते हुए अजीत अगरकर और अजय जडेजा ने भी T-20 World Cup के लिए युवा खिलाड़ियों को अपनी लिस्ट में जगह दी है।

*सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन और राहुल चाहर जैसे खिलाड़ी दोनों की पहली पसंद हैं।

*इन खिलाड़ियों का श्रीलंका के खिलाफ प्रदर्शन भी शानदार रहा है।

*दूसरी ओर गेंदबाजी में दोनों दिग्गजों ने अनुभव और नए खिलाड़ियों के नामों को डाला है।

* दोनों ने टीम में धवन, कुलदीप और अय्यर को नहीं किया शामिल।

युवाओं ने मौके पर मारा चौका

टी-20 फॉर्मेट में नए खिलाड़ियों ने अपना दम दिखाया है, साथ ही टीम की जीत की लय को भी बरकरार रखा है जिसे देखते हुए अजीत अगरकर और अजय जडेजा का भी मानना है कि इन खिलाड़ियों का जोश टीम को कप के करीब पहुंचा सकता है।

*युवा खिलाड़ियों का साथ देने के लिए विराट-रोहित जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी रहेंगे।

* T-20 World Cup के दौरान दबाव में अच्छा क्रिकेट खेलने का दम रखते हैं युवा क्रिकेटर्स।

ये है अजीत अगरकर-अजय जडेजा की ‘टीम इंडिया’

विराट कोहली, केएल राहुल, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, भुवनेश्वर कुमार\दीपक चाहर, पृथ्वी शॉ, रवींद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती।

यहां होगा T-20 World Cup

इस साल भारत में होने वाले T-20 World Cup पर कोरोना का ग्रहण जारी है, जिसे देखते हुए ICC अब इस टूर्नामेंट को देश से बाहर ले गई है। इस बार T-20 World Cup यूएई और ओमान के मैदानों पर खेला जाएगा।

Advertisement