‘मैं तैयार हूं’ पाकिस्तान क्रिकेट टीम का हेड कोच बनने पर अजय जडेजा

फिलहाल अफगान टीम के साथ एक मेंटर के तौर पर जुड़े हैं अजय जडेजा

Advertisement

Ajay Jadeja. (Photo Source: Twitter)

हाल में ही खत्म हुए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन कमाल का रहा था। पिछले बड़े टूर्नामेंट में 1-2 जीत हासिल करने वाली अफगान टीम ने इस वर्ल्ड कप में बड़ा उलटफेर करते हुए कुल चार जीत हासिल की और 10 टीमों के टूर्नामेंट को छठवें स्थान पर फिनिश किया।

Advertisement
Advertisement

टीम ने वर्ल्ड कप में इंग्लैंड, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका जैसी टीमों को हराया और चैंपियंस ट्राॅफी 2025 में सीधे तौर पर क्वालिफाई कर लिया। तो वहीं अफगान टीम के हेड कोच जोनाथन ट्राॅट और कप्तान हशमतुल्लाह शाहीदी का कहना था कि टीम के प्रदर्शन में इस बड़े बदलाव के पीछे टीम के मेंटर रहे अजय जडेजा बड़ी वजह हैं।

अफगान टीम मैनेजमेंट का मानना है कि जडेजा के टीम से जुड़ने के बाद उनके अनुभव का अफगान टीम सही से इस्तेमाल करने में कामयाब रही है। दूसरी ओर, जब अजय जडेजा से पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कोच बनने को लेकर सवाल पूछा गया तो जडेजा ने कहा कि वह इसके लिए तैयार हैं।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच बनना चाहते हैं अजय जडेजा

बता दें कि भारत के लिए 15 टेस्ट और 196 वनडे मैच खेलने वाले अजय जडेजा से स्पोर्ट्स तक शो में जब पूछा गया कि क्या वह पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच बनना चाहते हैं, तो उन्होंने ‘मैं तैयार हूं’। मैंने अपने अनुभव को अफगान टीम के साथ शेयर किया है। मुझे लगता है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम एक समय अफगान टीम की तरह ही थी। आप अपने साथी के सामने जो चाहें कह सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Rohit Sharma ने बीसीसीआई के साथ हाल में हुई मीटिंग में पूछा है कि क्या वे उन्हें T20 World Cup 2024 में चाहते हैं- रिपोर्ट्स

Advertisement