सचिन तेंदुलकर के वनडे फॉर्मेट वाले बयान पर अजय जडेजा की प्रतिक्रिया, कहा- ऐसा लगता है टीमों को अब मैच को 40 ओवर तक.... - क्रिकट्रैकर हिंदी

सचिन तेंदुलकर के वनडे फॉर्मेट वाले बयान पर अजय जडेजा की प्रतिक्रिया, कहा- ऐसा लगता है टीमों को अब मैच को 40 ओवर तक….

अजय जडेजा ने कहा कि, ऐसा लगता है टीमों को अब मैच को 40 ओवर तक ले जाने में कोई दिलचस्पी नहीं रही है।

Ajay Jadeja and Sachin Tendulkar (photo source : twitter )
Ajay Jadeja and Sachin Tendulkar (photo source : twitter)

दुनिया के महान खिलाड़ी में से एक सचिन तेंदुलकर ने मौजूदा वनडे क्रिकेट को लेकर हाल ही में अपनी राय रखी थी। उन्होंने कहा था कि, वनडे क्रिकेट अब बोरिंग होता जा रहा है, 15 से 40 ओवर के बीच इसकी दिलचस्पी खत्म होते जा रही है। इसे दिलचस्प बनाने के लिए इसमें कुछ बदलाव करने की जरूरत है। मास्टर ब्लास्टर ने वनडे क्रिकेट को दिलचस्प बनाने के लिए कुछ सलाह भी दिए थे।

टीम अब 40 ओवर तक खेलना नहीं चाहती-अजय जडेजा

वहीं सचिन तेंदुलकर की इस बात पर भारत के पूर्व खिलाड़ी अजय जडेजा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि, ऐसा लगता है टीमों को अब मैच को 40 ओवर तक ले जाने में कोई दिलचस्पी नहीं रही है।

दरअसल क्रिकबज पर बात करते हुए अजय जडेजा ने कहा कि, सचिन तेंदुलकर ने कहा कि, 15-40 ओवर के बीच मैच बोरिंग हो रहा है लेकिन यहां तो खिलाड़ी भी 40 ओवर तक नहीं टिक पा रहे हैं। दरअसल उन्होंने यह बात भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए वनडे मैच को लेकर कही। बता दें भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया पहला और दूसरा वनडे मैच 40 ओवर से पहले ही खत्म हो गया था।

वहीं उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि, सचिन तेंदुलकर ने अपना बयान दिया है, इसमें कोई संदेह नहीं है। लेकिन बात यह है कि जिन्होंने इसे खेला है उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया है, 15-40 ओवरों के बीच उस खेल को रोक दिया है। वे वहां तक भी नहीं जा रहे हैं। सभी समस्याएं जो हमारे पास बोरिंग थीं, वे सभी अब दूर हो गई हैं।

बता दें कुछ महीने पहले भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी वनडे फॉर्मेट को लेकर अपनी राय रखी थी। उन्होंने कहा था कि इसे 40-40 ओवर तक कर देना चाहिए। वहीं सचिन तेंदुलकर ने भी कहा कि वनडे फॉर्मेट में कुछ बदलाव करना चाहिए, जिससे इसे 50 ओवर में भी दिलचस्प बनाया जा सकता है।

close whatsapp