घरेलू सत्र की तैयारियों में जुटे Ajinkya Rahane, स्पीड के मामले में युवा खिलाड़ियों को भी दे सकते हैं मात

Ajinkya Rahane ने लिया था कुछ समय के लिए क्रिकेट से ब्रेक।

Advertisement

Ajinkya Rahane (Image Credit- Instagram)

टीम इंडिया में कई खिलाड़ियों ने लंबे-लंबे समय बाद वापसी की है, जिसमें से एक नाम Ajinkya Rahane का भी है। टेस्ट क्रिकेट में एक समय इस बल्लेबाज की वापसी मुश्किल लग रही थी, लेकिन अचानक अजिंक्य रहाणे के लिए पूरी कहानी बदल गई और उनकी भारतीय टीम में एंट्री हो गई। वहीं अब ये खिलाड़ी घरेलू सत्र की तैयारियों में जुटा है, जिसका नजारा सोशल मीडिया पर देखने को मिला है।

Advertisement
Advertisement

कब हुई थी टीम इंडिया में वापसी?

Ajinkya Rahane टीम इंडिया से सिर्फ टेस्ट क्रिकेट ही खेलते हैं, वनडे क्रिकेट से उनकी कई सालों पहले ही विदाई हो गई थी। वहीं इस साल रहाणे ने WTC फाइनल के जरिए टीम में लंबे समय के बाद वापसी की थी, साथ ही उन्होंने इस फाइनल में खुद के चयन को सही साबित किया था। ऐसे में रहाणे थोड़े और समय के लिए टीम इंडिया से खेल सकते हैं और अपना इंटरनेशनल करियर लंबा कर सकते हैं।

Ajinkya Rahane में आज भी पुरानी वाली स्पीड है

*Ajinkya Rahane ने लिया था कुछ समय के लिए क्रिकेट से ब्रेक।
*लेकिन अब घरेलू सत्र के जरिए रहाणे कर रहे हैं क्रिकेट के मैदान पर वापसी।
*जिसके लिए अपनी स्पीड पर इन दिनों काम कर रहा है टीम इंडिया का बल्लेबाज।
*सोशल मीडिया पर रहाणे ने खास अभ्यास का एक वीडियो किया है फैन्स के साथ शेयर।

ये वीडियो पोस्ट किया है बल्लेबाज Ajinkya Rahane ने

इस साल IPL में किया था कमाल का प्रदर्शन

काफी समय से रहाणे की IPL टीम लगातार बदल रही थी, वहीं इस साल वो CSK की टीम में थे। जहां इस बल्लेबाज ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को हैरान कर दिया था, साथ ही काफी सुर्खियां भी बटोरी थी। रहाणे ने CSK से काफी तेज अंदाज में बल्लेबाजी की थी, ऐसी बल्लेबाजी उन्होंने अपने करियर में शायद ही की होगी। साथ ही उनके एक के बाद एक छक्के देखकर सभी टीमें एक बार के लिए दंग रह गई थी।

IPL ट्रॉफी के साथ बल्लेबाज की तस्वीर

यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें

Advertisement