अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा का खराब फॉर्म अभी भी है जारी, फैंस हुए निराश - क्रिकट्रैकर हिंदी

अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा का खराब फॉर्म अभी भी है जारी, फैंस हुए निराश

तीन गेंदों में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए अजिंक्य रहाणे।

Ajinkya Rahane and Cheteshwar Pujara
Ajinkya Rahane and Cheteshwar Pujara. (Photo Source: Getty Images)

भारत की टेस्ट टीम से बाहर हो चुके अजिंक्य रहाणे की फॉर्म की तलाश अभी भी जारी है। पिछले कुछ समय से रहाणे बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं जिस वजह से भारतीय सेलेक्टर्स ने उन्हें रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए कहा और श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए उनका टीम में चयन नहीं हुआ।

रहाणे इस रणजी सीजन में मुंबई के लिए खेल रहे हैं। मुंबई ने इस सीजन का पहला मैच सौराष्ट्र के खिलाफ खेला। उस मैच में रहाणे ने धमाकेदार पारी और खेली और शानदार शतक जमाया। जिसे देखकर फैंस को लगा कि अब रहाणे की फॉर्म के साथ दोस्ती हो चुकी और अब उनके बल्ले से पहले की तरह रन निकलेंगे। लेकिन अगले ही मैच में गोवा के खिलाफ वो एक बार फिर बुरी तरह से फ्लॉप रहे और तीन बल्ले खेलकर बिना कोई रन बनाए हुए आउट हो गए।

रहाणे के साथ पुजारा को भी इन्हीं कारणों की वजह से टीम से ड्रॉप किया गया है। दोनों को चयनकर्ताओं ने साफ संदेश दिया है कि अगर वो इस रणजी सीजन में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो टीम में उनकी वापसी के दरवाजे अभी भी खुले हुए हैं और दोनों खिलाड़ी एक बार फिर टीम इंडिया की ड्रेसिंग रूम में कमबैक कर सकते हैं।

पुजारा का भी बल्ला रणजी ट्रॉफी ने रहा है खामोश

दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की खराब फॉर्म यहां भी जारी है। रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र के लिए खेल रहे पुजारा ने गुरुवार को ओडिशा के खिलाफ मैच में महज 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। पुजारा सिर्फ 6 गेंदों का ही सामना कर सके। पुजारा ने दो चौके लगाकर सकरात्मक शुरुआत की थी लेकिन एक खराब शॉट ने उनका खेल खत्म कर दिया।

हर एक खराब पारी के साथ रहाणे और पुजारा पर भी दबाव काफी बढ़ गया है और अब देखना दिलचस्प होगा कि वो आने वाले मुकाबलों में कैसा प्रदर्शन करते हैं और किस तरह से खुद को बैक करते हुए रन बनाते हैं।

यहां देखिए पुजारा और रहाणे को लेकर फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन

close whatsapp