अजिंक्य रहाणे मानसिक तौर पर परेशान नहीं बल्कि उनके फुटवर्क में कमी के चलते यह संघर्ष देखने को मिल रहा है

प्रज्ञान ओझा के अनुसार रहाणे के फुटवर्क में कमी के चलते उन्हें यह संघर्ष करना पड़ रहा है।

Advertisement

Ajinkya Rahane. (Photo Source: BCCI)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच में खेली जा रही 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस सीरीज में 2 भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सबसे ज्यादा सभी की नजरें टिकी हुई हैं। जिसमें एक नाम अजिंक्य रहाणे का भी शामिल हैं, जिनसे पहले टेस्ट मैच में एकबार फिर से खराब प्रदर्शन देखने को मिला है।

Advertisement
Advertisement

अजिंक्य रहाणे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में जहां 35 रन बनाने के बाद पवेलियन लौट गए तो वहीं दूसरी पारी में वह सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए। साल 2021 रहाणे के लिए अभी तक बेहद खराब कहा जा सकता है। जिसमें इस साल अभी तक उनका बल्ले से औसत 20 से भी कम देखने को मिला है।

अब उनके इस प्रदर्शन को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी प्रज्ञान ओझा ने अपने एक बयान में कहा कि रहाणे इस समय मानसिक तौर पर परेशान नहीं बल्कि उनके फुटवर्क में साफतौर पर कमी दिखाई दे रही है। रहाणे की इस कमी को लेकर पहले भी कई पूर्व भारतीय खिलाड़ी बात कर चुके हैं। ओझा के अनुसार जब किसी बल्लेबाज का फुटवर्क बेहतर नहीं होता है तो वह साफतौर पर संघर्ष करता हुआ दिखाई देगा।

प्रज्ञान ओझा ने क्रिकबज्ज के साथ बात करते हुए कहा कि, आप ये मत सोचिए कि अजिंक्य रहाणे मानसिक तौर पर किसी तरह से परेशान है। लेकिन यदि हम उनकी बल्लेबाजी को तकनीकि नजरिए से देखें तो साफ पता चल जाएगा कि उनके फुटवर्क में कमी है। जब आप इस मामले में गलती करते हैं तो आप का परेशानी में पड़ना तय है।

रहाणे पर अब बढ़ गया है और अधिक दबाव

ओझा ने अपने इस बयान में आगे कहा कि, रहाणे पर पहले भी काफी दबाव रहा है, जिसमें अब इजाफा ही देखने को मिलेगा। श्रेयस अय्यर का मैच की दोनों पारियों में शानदार प्रदर्शन करने के बाद उन्हें अगले टेस्ट मैं ड्रॉप करने का फैसला आसान नहीं होगा और ऐसी स्थिति में रहाणे की जगह साफतौर पर खतरे में पड़ते हुए दिख रही है।

वहीं हनुमा विहारी को लेकर भी लगातार चर्चा देखने को मिल रही जिसमें उनकी टीम में वापसी के साथ रहाणे के लिए प्लेइंग इलेवन में खुद की जगह को बनाना काफी मुश्किल भरा हो जाएगा।

Advertisement