IPL 2024: जहां बाकी बल्लेबाजों ने SRH के गेंदबाजों की लगाई जमकर क्लास, वहां अजिंक्य रहाणे पूरी तरह से रहे फ्लॉप

इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

Advertisement

Ajinkya Rahane (Pic SOurce-X)

इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का महत्वपूर्ण मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच में खेला जा रहा है। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

Advertisement
Advertisement

चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे और 30 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 35 रन बनाकर आउट हो गए। उनका इस स्ट्राइक रेट हैदराबाद टीम के खिलाफ मात्र 116.67 का था। अजिंक्य रहाणे ने इस मैच में साझेदारी तो काफी अच्छी की लेकिन वो बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और जयदेव उनादकट को अपना विकेट दे बैठे।

अजिंक्य रहाणे की इस पारी की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है। बता दें, यह वही स्टेडियम है जहां सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 277 रनों का रिकॉर्डतोड़ स्कोर बनाया था।

SRH ने CSK के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी

बता दें, चेन्नई टीम ने अभी तक इस सीजन में तीन मैच खेले हैं जिसमें से दो में उन्होंने जीत दर्ज की है जबकि एक में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। चार अंकों के साथ चेन्नई सुपर किंग्स इस समय आईपीएल 2024 की अंक तालिका में तीसरे पायदान पर है। उन्हें अपने पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।

सनराइजर्स हैदराबाद की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक तीन मैच खेले हैं जिसमें से एक में टीम ने जीत दर्ज किया जबकि दो में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। हैदराबाद टीम अपने पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रही थी और उन्हें गुजरात टाइटंस ने करारी शिकस्त दी थी। SRH फ्रेंचाइजी के दो अंक है और आईपीएल 2024 के अंक तालिका में टीम सातवें पायदान पर है। रचिन रवींद्र आगामी मुकाबलों में अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे।

https://twitter.com/Miholics5/status/1776272494053474783

https://twitter.com/Sanataniiiiii/status/1776271493258961300

 

Advertisement