अजिंक्य रहाणे ने नंबर चार पर बल्लेबाजी करने को लेकर दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

अजिंक्य रहाणे ने नंबर चार पर बल्लेबाजी करने को लेकर दिया बड़ा बयान

Ajinkya Rahane
(Photo Source: Twitter)

भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 6 मैच की वनडे सीरीज के पहले वनडे मैच में जो डरबन में खेल गया था उसमे टीम इंडिया ने 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी जिसमे भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर से टारगेट का पीछा करते हुए शतकीय पारी खेली थी लेकिन इस मैच में नंबर चार पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे अजिंक्य रहाणे ने भी अच्छी पारी खेलकर सभी को प्रभावित किया था.

नंबर 4 पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में इस बात को साफ़ कर दिया था कि वे अजिंक्य रहाणे को नंबर चार पर इस वनडे सीरीज में बल्लेबाजी कराने वाले जिसके बाद रहाणे ने भी पहले वनडे मैच में उनके इस निर्णय को पूरी तरह से सही साबित कर दिया और दूसरे टेस्ट मैच के पहले हुए प्रेस कांफ्रेंस में अजिंक्य रहाणे से जब उनके नंबर चार पर बल्लेबाजी करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि “मैंने अपने आप को नंबर चार पर बल्लेबाजी करने के अनुरूप खुद को ढाल लिया है, मुझे पता है कि इस नंबर पर किस तरह से अपनी पारी को बनाकर खेलना है.”

अलग तरह से बल्लेबाजी करनी पड़ती है

अजिंक्य रहाणे से जब इस प्रेस कांफ्रेंस में पूछा की वे किस तरह से नंबर चार पर बल्लेबाजी करने के लिए खुद को तैयार करते है तो इस पर रहाणे ने जवाब देते हुए कहा कि “नंबर चार पर बल्लेबाजी करना आसान काम नहीं है और आखिरी टेस्ट में बनायें गयें 48 रन से मेरे आत्मविश्वास काफी बढ़ गया था जिसके बाद मुझे इसका लाभ पहले वनडे मैच में मुझे मिला लेकिन मैं इस नंबर पर और अच्छी बल्लेबाजी करना चाहता हूँ क्योंकी मैं इस नंबर पर वर्ल्डकप 2015 से बल्लेबाजी कर रहा हूँ.”

मैं एक आक्रामक बल्लेबाज हूँ

भारतीय टीम में एक ओपनिंग बल्लेबाज की रूप में शामिल होने वाले अजिंक्य रहाणे ने अपनी बल्लेबाजी करने के तरीके पर बोलते हुए कहा कि “मैं स्वाभाविक रूप से एक आक्रामक बल्लेबाज हूँ और इस तरह के विकेट पर मुझे बल्लेबाजी करना बेहद पसंद है क्योंकी यहाँ पर गति और उछाल काफी अच्छा होता है और इसीलिए मेरी रणनीति रहती है कि पहले मैं खुद को सेट कर लूँ उसके बाद अपने हिसाब से बल्लेबाजी करूँ.”

close whatsapp