अजिंक्य रहाणे ने विराट कोहली के अग्रेशन को लेकर कही ये बात - क्रिकट्रैकर हिंदी

अजिंक्य रहाणे ने विराट कोहली के अग्रेशन को लेकर कही ये बात

Ajinkya Rahane
Ajinkya Rahane. (Photo Source: Twitter)

श्रीलंका में चल रही इस समय ट्राई सीरीज में भारतीय टीम के अधिकतर सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है जिसके बाद सभी खिलाड़ी इस समय अपने इस आराम का पूरा तरह से परिवार के साथ समय बिता कर इसका लुत्फ़ उठा रहे क्योंकी अगले महीने से शुरू होने वाले आईपीएल 11 के सीजन में फिर से सभी खिलाड़ी 2 महीने के लिए व्यस्त हो जायेंगे और उसके ठीक बाद टीम को इंग्लैंड के दौरे पर भी जाना है. भारतीय टीम के टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे भी इस समय मुंबई में रहकर अपने परिवार के साथ समय को बिता रहे है. जिसमे रहाणे अभी कुछ दिन पहले ही इंडिया टुडे के कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे जिसमे टीम के कप्तान विराट कोहली को लेकर बयान दिया.

विराट अग्रेशन में सबसे अच्छे

इस कार्यक्रम में अजिंक्य रहाणे से जब विराट कोहली के अग्रेशन के बारे में पूछा गया कि वह इसे किस तरह से देखते है तो इस पर रहाणे ने कहा कि “विराट जब अग्रेसिव होते है तो सबसे अच्छा प्रदर्शन करते है और टीम भी काफी अच्छा खेलती है और हम उनमे किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं करना चाहते है.”

दक्षिण अफ़्रीकी काफी शांत है

इस समय ऑस्ट्रेलिया की टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है जहाँ पर वह 4 टेस्ट मैच की सीरीज को खेल रही है और इसके पहले टेस्ट मैच में अफ़्रीकी विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक और ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वार्नर के बीच हुयीं लड़ाई पर जब रहाणे से पूछा गया कि उन्हें अफ्रीका के दौरे पर किस तरह की स्लेजिंग का सामना करना पडा था तो इस पर रहाणे ने कहा कि “उन्हें अफ्रीका के दौरे पर स्लेजिंग का समाना नहीं करना पडा था और साथ ही लगता है कि अफ्रीका टीम के खिलाड़ी थोडा शांत है स्वभाव के है.”

खेल के बाद सब भूल जाना चाहिए

अजिंक्य रहाणे ने वार्नर और डीकॉक की लड़ाई पर बोलते हुए कहा कि “जो कुछ भी मिडना में खेल के समय होता है वह हमें उसी समय भूल जाना चाहिए जैसे ही हम मैदान के बाहर जाते है.” रहाणे को अफ्रीका के दौरे पर पहले 2 टेस्ट मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था लेकिन इसके बाद जब उन्हें तीसरे टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिला तो उन्होंने टीम के लिए महत्वपूर्ण पारी खेलकर जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.

close whatsapp