आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करेगा यह खिलाड़ी

IPL 2025: KKR ने अजिंक्य रहाणे को नियुक्त किया कप्तान, 23.75 करोड़ के इस खिलाड़ी को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी

अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है।

Ajinkya Rahane and Venkatesh Iyer (Pic Source-X)
Ajinkya Rahane and Venkatesh Iyer (Pic Source-X)

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। आगामी टूर्नामेंट का तमाम लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, आईपीएल 2025 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने टीम के नए कप्तान का ऐलान किया है। अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का नया कप्तान बनाया गया है।

अजिंक्य रहाणे का पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है और उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए विरोधी टीम के गेंदबाजों पर दबाव डाला है। रहाणे ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 8 पारियों में 58.62 की औसत और 164.56 के स्ट्राइक रेट से 469 रन बनाए थे।

रहाणे ने आईपीएल में अच्छी बल्लेबाजी की है और इस टूर्नामेंट में उन्हें खेलने का काफी अनुभव है। हालांकि, इंडियन प्रीमियर लीग में कप्तान के रूप में रहाणे का रिकॉर्ड उतना अच्छा नहीं है। उन्होंने अभी तक आईपीएल के 25 मैचों में टीम की कप्तानी की है, जिसमें से सिर्फ 9 में उन्होंने जीत दर्ज की है, जबकि 16 मैच वह हारे हैं। शानदार बल्लेबाज का कप्तान के रूप में जीत प्रतिशत 36% है।

बता दें कि, कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की ट्रॉफी को श्रेयस अय्यर की कप्तानी में जीता था। लेकिन आगामी सीजन से पहले उन्होंने श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया था। आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में टीम ने अजिंक्य रहाणे को खरीदा और अब उन्हीं को टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया गया है।

वेंकटेश अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स का उपकप्तान नियुक्त किया गया

वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने आगामी सीजन के लिए अपने उपकप्तान का भी ऐलान कर दिया है। जहां एक तरफ अजिंक्य रहाणे को टीम का कप्तान बनाया गया है, वहीं दूसरी ओर वेंकटेश अय्यर को उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

अजिंक्य रहाणे ने कप्तान बनने के बाद कहा कि, ‘यह मेरे लिए सम्मान की बात है। कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक है और उनका स्क्वॉड भी काफी बैलेंस है। सभी के साथ में काम करने के लिए बेताब हूं और आगामी चुनौती के लिए भी मैं पूरी तरह से तैयार हूं।’

close whatsapp