अब विक्रम राठौड़ ने किया अजिंक्य रहाणे का बचाव

हम टीम के तौर पर रहाणे का पूरी तरह समर्थन कर रहे हैं- कोच राठौड़।

Advertisement

Vikram Rathour and Ajinkya Rahane. (Photo Source: Twitter/Getty Images)

इंग्लैंड के साथ जारी टेस्ट सीरीज में जीत-हार से ज्यादा अजिंक्य रहाणे की फॉर्म को लेकर बात हो रही है, इस बीच टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने अब रहाणे का बचाव किया है। कोच राठौड़ का ये बयान चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद आया है, साथ ही उन्होंने राहणे को लेकर एक बड़ा बयान भी दिया है जो इस खिलाड़ी के लिए किसी राहत कम नहीं है।

Advertisement
Advertisement

अजिंक्य रहाणे को लेकर क्या बोले विक्रम राठौड़?

मैच दर मैच टीम इंडिया के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे के प्रदर्शन का ग्राफ गिरता ही जा रहा है, हर मुकाबले में मैदान बदल रहा है लेकिन इस खिलाड़ी की कहानी में कोई बदलाव नहीं आ रहा है। दूसरी अब क्रिकेट दिग्गज भी रहाणे की जगह को लेकर सवाल खड़े करने लग गए हैं, उनके मुताबिक अब बाकी खिलाड़ियों को भी मौका मिलना चाहिए। लेकिन इन सब के बीच विक्रम राठौड़ ने रहाणे का पूरी तरह बचाव किया है।

*लगातार क्रिकेट खेलते हुए एक समय ऐसा आता है जब रन नहीं बन पाते-विक्रम राठौड़।
*इस वक्त हम टीम के तौर पर रहाणे का पूरी तरह समर्थन कर रहे हैं- कोच राठौड़।
*विक्रम राठौड़ के मुताबिक अजिंक्य रहाणे जल्द ही अच्छी फॉर्म के साथ वापसी करेंगे।
*रहाणे की फॉर्म अभी चिंता का विषय नहीं है टीम के लिए- कोच।

जडेजा पर भी बोले कोच

आज टेस्ट मैच का आखिरी दिन है, जहां इंग्लैंड की टीम को अभी भी जीत के लि 291 रनों की दरकार है। ऐसे में क्रिकेट दिग्गजों की माने तो जडेजा की फिरकी टीम इंडिया को विजय दिलाने में अहम भूमिका निभा सकती है। वहीं कोच राठौड़ ने भी जडेजा को लेकर अहम बयान दिया है।

*5वें दिन जडेजा का होगा सबसे अहम रोल- कोच राठौड़।
*’पिच से मिलेगी जडेजा को काफी मदद’।
*जडेजा के साथ-साथ बाकी गेंदबाजों को भी लगाना होगा दम- राठौड़।

Advertisement