IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ रुतुराज गायकवाड़ के सेलेक्शन को लेकर अजीत अगरकर ने कहा- हम सिर्फ….
27 जुलाई से शुरू होगा भारतीय टीम का श्रीलंका दौरा
अद्यतन - जुलाई 22, 2024 11:07 पूर्वाह्न
भारतीय क्रिकेट टीम का श्रीलंका दौरा 27 जुलाई से शुरू होने वाला है। तो वहीं जब इस दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा की गई थी, तो अनुभवी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ को भारतीय स्क्वाॅड में जगह नहीं मिली थी। साथ ही इससे पहले उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया था।
गायकवाड़ को लेकर सोशल मीडिया पर जस्टिस फाॅर रुतु जैसे ट्रेंड भी चलाए गए। दूसरी ओर, अब भारतीय क्रिकेट टीम के श्रीलंका के लिए उड़ान भरने से पहले टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) का बड़ा बयान सामने आया है। अपने इस बयान में अगरकर ने साफ किया है, कि आखिर क्यों रुतुराज गायकवाड़ का सेलेक्शन श्रीलंका दौरे के लिए नहीं हुआ है।
अजीत अगरकर ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि आज 22 जुलाई को भारत के श्रीलंका दौरे से पहले चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर प्रेस काॅन्फ्रेंस करते हुए नजर आए। इस काॅन्फ्रेंस में अगरकर ने कहा- जिस खिलाड़ी को भी टीम से बाहर किया जाएगा, उसे लगेगा कि उसके साथ बुरा किया गया है। उदाहरण के लिए आप रिंकू को देखें, उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन वे जगह नहीं बना सके थे। हम केवल 15 खिलाड़ी ही चुन सकते हैं।
अगरकर द्वारा दिए इस बयान से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि गायकवाड़ को खराब फाॅर्म की वजह से नहीं बल्कि किसी और वजह से श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। मैनेजमेंट ने गायकवाड़ के जगह अन्य खिलाड़ियों की वरीयता दी है।
भारतीय टीम के श्रीलंका दौरे का फुल शेड्यूल:
पहला टी20: 27 जुलाई, पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
दूसरा टी20: 28 जुलाई, पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
तीसरा टी20: 30 जुलाई, पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
पहला वनडे: 2 अगस्त, आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो
दूसरा वनडे: 4 अगस्त, आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो
तीसरा वनडे: 7 अगस्त, आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो