'वह जॉर्डन की तुलना में अधिक प्रभावी दिखा है'- सीएसके की प्लेइंग इलेवन में बदलाव पर बोले आकाश चोपड़ा - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘वह जॉर्डन की तुलना में अधिक प्रभावी दिखा है’- सीएसके की प्लेइंग इलेवन में बदलाव पर बोले आकाश चोपड़ा

आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स की गेंदबाजी रही है सबसे कमजोर।

Aakash Chopra and MS Dhoni (Image Source: IPL/YouTube)
Aakash Chopra and MS Dhoni (Image Source: IPL/YouTube)

आईपीएल 2022 में अब तक चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन काफी साधारण रहा है। जहां चेन्नई की टीम अब तक छह मुकाबले में से सिर्फ एक मैच जीत पाई है वहीं मुंबई को इस सीजन अब तक एक भी जीत नसीब नहीं हुई है। आईपीएल 2022 का 33वां मुकाबला इन्हीं दोनों टीमों के बीच खेला जाएगा और इस बड़े मुकाबले से पहले आकाश चोपड़ा ने चेन्नई को कुछ बदलाव करने के सुझाव दिए हैं।

आकाश चोपड़ा जो किसी भी मुद्दे पर अपनी राय देने से पीछे नहीं हटते हैं, उन्होंने इस मुकाबले को लेकर भी अपनी राय दी है। पूर्व भारतीय बल्लेबाज चाहते हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) अपने आगामी आईपीएल 2022 मैचों के लिए इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन की जगह दक्षिण अफ्रीका के ड्वेन प्रिटोरियस को टीम में शामिल करें।

चेन्नई की गेंदबाजी को लेकर आकाश चोपड़ा ने दिया बड़ा बयान

आकाश चोपड़ा ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कहा कि, “सीएसके से अनुरोध है कि कृपया ड्वेन प्रिटोरियस को खिलाएं। उसने जितने भी मैच खेले सभी में अच्छा प्रदर्शन किया, फिर भी उसे बाहर कर दिया गया। वह एक मध्यम गति का धीमा गेंदबाज है लेकिन बहुत प्रभावी है। वह अब तक क्रिस जॉर्डन से 10-15 गुना ज्यादा प्रभावशाली नजर आया है। जॉर्डन के आईपीएल के आंकड़े बहुत खराब हैं, तो क्यों न उसे ही बाहर किया जाए।

आपको बता दें कि गुजरात के खिलाफ मैच में क्रिस जॉर्डन काफी महंगे साबित हुए थे। उन्होंने उस मुकाबले में 3.5 ओवर में 58 रन लुटाए थे और उनका इकॉनमी रेट भी 10.52 का रहा है। वहीं प्लेइंग इलेवन से बाहर होने से पहले प्रीटोरियस ने 7.63 की इकॉनमी रेट से दो मैचों में चार विकेट लिए थे।

वहीं चेन्नई की बल्लेबाजी को लेकर आकाश चोपड़ा ने कहा कि, “सीएसके के लिए अच्छी बात यह है कि उनके बल्लेबाज फॉर्म में है। उनके पास रॉबिन उथप्पा, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, शिवम दुबे और अंबाती रायुडू हैं। उनके पास बड़ा स्कोर बनाने की क्षमता है। MI की कमजोर गेंदबाजी के खिलाफ, वे एक अच्छी बल्लेबाजी करने वाली टीम होगी।”

close whatsapp