Asian Games 2023 के लिए भारतीय टीम में हुई Akash Deep और Pooja Vastrakar की एंट्री, ये दो खिलाड़ी हुए टीम से बाहर

महिला टीम में अंजलि सरवानी की जगह Pooja Vastrakar को शामिल किया गया है टीम में Akash Deep को शामिल किया गया है।

Advertisement

Akash Deep An Pooja Vastrakar (Photo Source: Twitter)

एशियन गेम्स 2023 का मुकाबला जल्द ही खेला जाना है। ऐसे में इस मुकाबले से पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। दरअसल दो खिलाड़ी भारतीय टीम से बाहर हो गए हैं। बता दें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस टूर्नामेंट के लिए  टीम इंडिया में बड़े बदलाव की घोषणा की है। यह बदलाव पुरुष और महिला दोनों ही टीमों में हुई है।

Advertisement
Advertisement

दरअसल एश‍ियन गेम्स की शुरुआती टीम का हिस्सा रहे शिवम मावी अब इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। वह पीठ की चोट से जूझ रहे हैं और इसलिए उनकी जगह आकाश दीप को पुरुष टीम में शामिल किया गया है। वहीं महिला क्रिकेट टीम में भी बदलाव हुआ है।

महिला टीम में अंजलि सरवानी की जगह पूजा वस्त्राकर को शामिल किया गया है

बता दें महिला टीम में अंजलि सरवानी की जगह पूजा वस्त्राकर को शामिल किया गया है। दरअसल उनके घुटने में चोट लगने के कारण वह एशियन गेम्स से बाहर हो गई हैं। हालांकि, वस्त्राकर शुरू में स्टैंड बाई खिलाड़ियों के रूप में पहले से ही टीम में शामिल थी।

बता दें बंगाल के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने वाले आकाशदीप ने अभी तक कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेले हैं। हालांकि, वह आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए खेलते हैं। वहीं एशियन गेम्स की बात करें तो यह टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। दरअसल पुरुष और महिला दोनों टीमों के इवेंट 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक हांगझोऊ, (चीन) में होंगे।

पुरुषों का टी20 टूर्नामेंट 27 सितंबर से 7 अक्टूबर तक खेला जाना है। तो वहीं महिलाओं के मैच 19-25 सितंबर तक होंगे। पुरुष टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ होंगे तो महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर होंगी। वहीं इस मुकाबले में कई युवा भारतीय खिलाड़ी भी खेलते हुए नजर आएंगे।

एशियन गेम्स 2023 के लिए टीम इंडिया (पुरुष)

रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), आकाश दीप

रिज़र्व प्लेयर्स: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा, साई सुदर्शन

एशियन गेम्स 2023 के लिए टीम इंडिया (मह‍िला)

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, देविका वैद्य, तितास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मणि, कनिका आहूजा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अनुषा बरेड्डी, पूजा वस्त्राकर

रिज़र्व प्लेयर्स : हरलीन देओल, काशवी गौतम, स्नेह राणा, सैका इशाक

यहां पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया सीरीज में शार्दुल ठाकुर होंगे टीम इंडिया के लिए X-फैक्टर: पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर का बड़ा बयान

Advertisement