‘MI को क्वालीफायर में ले जाने का श्रेय उन्हें जाता है’- आकाश मधवाल को लेकर इरफान पठान ने कही बड़ी बात

आकाश मधवाल ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में 3.3 ओवरों में 5 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किया।

Advertisement

Irfan Pathan Aakash Madhwal (Photo Source: BCCI/IPL Twitter)

आईपीएल 2023 एलिमिनेटर मुकाबले में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 81 रनों से जीत दर्ज की। मुंबई इंडियंस का पिछला सीजन काफी ज्यादा निराशाजनक रहा था। टीम ने मात्र 4 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में दसवें स्थान पर जगह बनाई थी। लेकिन इस सीजन मुंबई इंडियंस ने शानदार वापसी की। अब टीम 26 मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ क्वालीफायर-2 खेलने के लिए तैयार है।

Advertisement
Advertisement

एलिमिनेटर मुकाबले में आकाश मधवाल ने 3.3 ओवरों में 5 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किया। इससे पहले आकाश मधवाल ने गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अहम मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन कर टीम को प्लेऑफ में पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई थी। आकाश मधवाल के प्रदर्शन को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी व क्रिकेट कमेंटटेटर इरफान पठान ने बड़ा बयान दिया है।

 किसी अनकैप्ड प्लेयर को इतना हावी होते हुए नहीं देखा- इरफान पठान

मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच के बाद इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स क्रिकेट लाइव पर बात करते हुए कहा, ‘हाई-प्रेशर मुकाबलों में हमने किसी अनकैप्ड प्लेयर को इतना हावी होते हुए नहीं देखा। आकाश मधवाल ने पिछले दो मुकाबलों में 9 विकेट अपने नाम किए हैं। मुंबई इंडियंस को क्वालीफायर तक ले जाने का पूरा श्रेय उन्हें जाता है।’

मोहम्मद कैफ ने आकाश मधवाल के बारे में बात करते हुए कहा, ‘आकाश हार्ड-लेंथ पर गेंदबाजी करते हैं। उनकी गेंदबाजी मोहम्मद शमी की याद दिलाती है। वह हाल में मुंबई इंडियंस के लिए क्या खिलाड़ी रहे हैं। वह हर गेम के साथ एक अनुभवी गेंदबाज बनते जा रहे हैं।’

आकाश मधवाल की गेंदबाजी को लेकर रवि शास्त्री ने बात करते हुए बताया, ‘मधवाल इस गेम में शानदार नजर आए हैं। उसने अच्छी गेंदबाजी की और उसने चेपॉक के स्लो ट्रै़क पर हार्ड-लेंथ गेंद डाली। उसके पास अच्छे कटर भी है। टेनिस बॉल क्रिकेटर स्ट्रीट स्मार्ट होते हैं और मधवाल ने उस स्किल्स को बड़े स्टेज पर दिखाया है। वह एक युवा गेंदबाज है और जल्दी सीखने वाला है। यह इस युवा प्रतिभा का एक और शानदार प्रयास था।’

Advertisement