रमीज राजा से खफा-खफा लग रहे हैं वसीम अकरम - क्रिकट्रैकर हिंदी

रमीज राजा से खफा-खफा लग रहे हैं वसीम अकरम

जब भी नया अध्यक्ष आता है, तो वह पहले 90 दिन कर्मचारियों का काम देखता है-अकरम।

Wasim Akram And Ramiz Raja (Image Credit- Getty Images)
Wasim Akram And Ramiz Raja (Image Credit- Getty Images)

कुछ समय पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को नए अध्यक्ष के तौर पर रमीज राजा मिले हैं, लेकिन अब उन्हें लेकर पूर्व दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम ने बड़ा बयान दिया है और अकरम रमीज राजा से खुश भी नजर नहीं आ रहे हैं। वहीं, रमीज राजा के PCB में एंट्री के बाद से कई बड़े बदलाव आए हैं, जिसे लेकर हर जगह चर्चा की जा रही है लेकिन खुलकर उनके खिलाफ पहली बार वसीम अकरम ने बोला है।

रमीज राजा को लेकर वसीम अकरम के कड़वे बोल

पिछले कुछ समय से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में कुछ भी सही नहीं चल रहा है, जिसका असर टीम पर भी काफी बार पड़ा है। साथ टी-20 वर्ल्ड कप से पहले ही टीम और स्टाफ में कई बदलाव आए हैं, लेकिन फिर भी रमीज राजा बहुत बड़े-बड़े बदलावों की बात और दावा कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर वसीम अकरम उनसे और उनके काम से खुश नहीं हैं।

*जब भी नया अध्यक्ष आता है, तो वह पहले 90 दिन कर्मचारियों का काम देखता है- अकरम।
*लेकिन रमीज राजा के आने के बाद PCB में काफी जल्दी बदलाव आ गया- वसीम।
*वसीम अकरम के मुताबिक मिस्बाह और वकार ने कोच के तौर पर कड़ी मेहनत की थी।
*रमीज राजा के काम से खुश नहीं हैं पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम।

पाकिस्तान क्रिकेट में अब तक काफी कुछ बदल चुका है

टी-20 वर्ल्ड कप से ठीम पहले पाकिस्तान टीम के कोच मिस्बाह उल हक और वकार युनुस ने कोच पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके कुछ समय बाद ही PCB के सीईओ यानी वसीम खान ने भी बोर्ड को अलविदा कह दिया था। साथ ही न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की सीरीज रद्द होने के बाद पाकिस्तान में काफी बवाल मचा था और देश में इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी पर ग्रहण लग चुका है।

close whatsapp