अक्षर पटेल की Dream Ball से आया तूफान, 22 गज पर इंग्लिश बल्लेबाज का किया काम तमाम

अक्षर पटेल ने पहले टेस्ट मैच के पहले दिन डाली एक शानदार गेंद।

Advertisement

(Image Credit- Instagram)

समय के साथ-साथ अक्षर पटेल टीम इंडिया के सबसे प्रमुख खिलाड़ी बन गए हैं, जहां ये खिलाड़ी गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी कमाल करना जानता है। जिसके चलते अक्षर को हर मैच में मौका मिलता है, वहीं इंग्लैंड के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच में पटेल ने एक ऐसी गेंद डाली है, जो उन्हें कई सालों तक याद रहने वाली है अपनी लाइफ में।

Advertisement
Advertisement

कुलदीप यादव क्यों नहीं खेल रहे हैं आज का मैच?

टीम इंडिया इस मैच में 2 तेज गेंदबाज और 3 स्पिन गेंदबाजों के साथ उतरी है, बुमराह और सिराज वो 2 तेज गेंदबाज हैं। तो स्पिनर की लिस्ट में अश्विन, जडेजा और अक्षर पटेल का नाम शामिल है, वहीं कुलदीप यादव को मौका नहीं मिला है। कुलदीप को ड्रॉप करने पर कप्तान रोहित ने कहा कि यादव को ड्रॉप करना मुश्किल फैसला था, लेकिन उनकी जगह अक्षर को इसिलए लिया गया है क्योंकि वो बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। वैसे कुलदीप ने टीम इंडिया से आखिरी टेस्ट मैच साल 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था, उसके बाद उनको मौका नहीं मिला।

ये फिरकी गेंद अक्षर पटेल को जिंदगी भर याद रहेगी

*अक्षर पटेल ने पहले टेस्ट मैच के पहले दिन डाली एक शानदार गेंद।
*अपनी इस गेंद से स्पिनर पटेल ने Jonny Bairstow को भेजा पवेलियन।
*Jonny Bairstow नहीं पढ़ पाए पटेल की गेंद, हो गए अचानक बोल्ड।
*कमेंट्री कर रहे रवि शास्त्री ने अक्षर की गेंद को बताया Dream Ball

अक्षर पटेल ने कुछ ऐसे डाली थी ये शानदार गेंद

मुकाबले के बीच से स्पिन गेंदबाजों की एक तस्वीर

तेज गेंदबाजों के रहे अभी तक खाली हाथ

दूसरी ओर इस मैच में टीम इंडिया की तरफ से 2 तेज गेंदबाज खेल रहे हैं, बुमराह और सिराज का नाम इस लिस्ट में शामिल है। लेकिन खबर लिखने जाने तक दोनों तेज गेंदबाजों को एक भी विकेट नहीं मिला है, टीम को पहले से पिच का मिजाज पता था। जिसके चलते ना तो आवेश को मौका मिला और ना ही मुकेश को, ऐसे में टीम 3 स्पिन गेंदबाजों के साथ उतरी है।

Advertisement