टेस्ट क्रिकेट को लेकर भावुक हुए अक्षर पटेल, 13 फरवरी के दिन हुआ था बड़ा ‘खेल’

अक्षर पटेल ने इंस्टाग्राम पर फैन्स के साथ खास पोस्ट किया शेयर।

Advertisement

Axar Patel (Image Credit- Instagram)

इस समय टीम इंडिया अक्षर पटेल पर सबसे ज्यादा भरोसा करती है, जिसका कारण है इस खिलाड़ी का गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी कमाल करना। इस बीच पटेल ने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर किया है, जो लाल गेंद से जुड़ा है और ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।

Advertisement
Advertisement

वर्ल्ड कप नहीं खेल पाए थे अक्षर पटेल

साल 2023 में टीम इंडिया का वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन रहा था, लेकिन टीम खिताबी जंग हार गई थी। वहीं अक्षर पटेल भी इस मेगा टूर्नामेंट का हिस्सा थे, लेकिन एशिया कप के दौरान उनको चोट लग गई थी और फिर वो वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गए थे। जिसके बाद अश्विन को उनकी जगह टीम में लिया गया था, लेकिन अश्विन ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान 1 ही मैच खेला था। वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिली थी और ये मैच अहमदाबाद में हुआ था।

अक्षर पटेल का पहला प्यार टेस्ट क्रिकेट है

*अक्षर पटेल ने इंस्टाग्राम पर फैन्स के साथ खास पोस्ट किया शेयर।
*13 फरवरी 2021 को पटेल ने टीम इंडिया से किया था टेस्ट डेब्यू।
*इसी को लेकर स्पिनर ने किया पोस्ट, साथ में डाली कुछ तस्वीरें।
*कैप्शन में खिलाड़ी ने अपने सफर को लेकर लिखा संदेश।

आज ये खास पोस्ट शेयर किया है अक्षर पटेल ने

हाल ही में BCCI ने इस खिलाड़ी को दिया था अवॉर्ड

कैसा रहा है अभी तक प्रदर्शन?

अक्षर ने टीम इंडिया से अभी तक कुल 14 टेस्ट मैच, 57 वनडे और 52 टी20 मैच खेले हैं। जहां टेस्ट में उनके नाम कुल 55 विकेट हैं, तो वनडे में 60 और टी20 में 49 विकेट हैं। साथ ही पटेल टेस्ट में 4, वनडे में 2 और टी20 इंटरनेशनल में 1 अर्धशतक लगा चुके हैं, जिसके चलते हमेशा अक्षर टीम इंडिया का हिस्सा बने रहते हैं। वहीं इस समय टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है और इस सीरीज का अक्षर पटेल भी हिस्सा हैं और हर मैच खेल रहे हैं।

Advertisement