प्रोफेशनल क्रिकेट से भी रिटायर हुए Alastair Cook, पढ़ें पूरी खबर  - क्रिकट्रैकर हिंदी

प्रोफेशनल क्रिकेट से भी रिटायर हुए Alastair Cook, पढ़ें पूरी खबर 

कुक ने एसेक्स व इंग्लैंड के लिए करीब 20 साल क्रिकेट खेला 

NOTTINGHAM, ENGLAND – AUGUST 19: Alastair Cook

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज क्रिकेटरों में शुमार रहे सर एलिस्टर कुक (Alastair Cook) ने प्रोफेशनल क्रिकेट से भी रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है। बता दें कि कुक इंग्लैंड के लिए खेल के सबसे बड़े प्रारूप सबसे ज्यादा रन (12472) बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

तो वहीं आज 13 अक्टूबर, शुक्रवार को 38 वर्षीय एलिस्टर कुक ने  LV= Insurance County Championship में एसेक्स के लिए अपना आखिरी फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच खेला। गौरतलब है कि कुक ने एसेक्स के लिए साल 2003 में डेब्यू किया था, तो वहीं यहां शानदार प्रदर्शन करने के बाद कुक को साल 2006 में इंग्लैंड के लिए, टेस्ट व वनडे क्रिकेट में खेलने का ना सिर्फ मौका मिला, बल्कि लीडरशिप क्वालिटी के चलते उन्हें इंग्लिश टीम की कप्तानी करने का भी मौका मिला।

दूसरी ओर, अपने क्रिकेट रिटायरमेंट को लेकर एलिस्टर कुक ने ईएसपीएनक्रिकइंफो की एक खबर के अनुसार कहा- आज मैं अपने रिटायरमेंट और एक पेशेवर क्रिकेटर के रूप में अपने करियर को समाप्त करने की घोषणा कर रहा हूं। मेरे लिए क्रिकेट को अलविदा कहना आसान नहीं था।

करीब दो दशक तक क्रिकेट मेरे लिए एक नौकरी से ज्यादा महत्वपूर्ण रहा है। इसने मुझे उन स्थानों का अनुभव कराने में मदद की, जिनके बारे में मैंने कभी सोचा भी नहीं था। मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं इंग्लैंड टीम का हिस्सा बनूंगा।

एलिस्टर कुक का क्रिकेट करियर

बता दें कि साल 2006 में डेब्यू करने वाले एलिस्टर कुक ने इंग्लैंड के लिए 161 टेस्ट, 92 वनडे और 4 टी-20 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 12472 टेस्ट, 3204 वनडे और 61 टी-20 रन बनाए। कुक साल 2018 में इंग्लैंड के लिए भारत के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच खेलते हुए नजर आए थे।

ये भी पढ़ें- ODI World Cup 2023: भारत बनाम पाकिस्तान वर्ल्ड कप में होने वाले मैच के आंकड़ों व रिकाॅर्ड्स पर एक नजर

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए