भारतीय क्रिकेट टीम का बाॅलिंग कोच बनने पर मोर्ने मोर्कल के भाई एल्बी मोर्कल ने दिया बड़ा बयान, यहां जाने क्या कहा?
बांग्लादेश दौरे से यह जिम्मेदारी संभालेंगे मोर्कल
अद्यतन - अगस्त 20, 2024 6:00 अपराह्न
पूर्व साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल (Morne Morkel) को पिछले हफ्ते भारतीय क्रिकेट टीम का नया गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया था। वह नए हेड कोच गौतम गंभीर के साथ बांग्लादेश दौरे से टीम इंडिया में यह जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आएंगे।
दूसरी ओर, भारतीय क्रिकेट टीम में मोर्ने मोर्कल की नियुक्ति पर उनके बड़े भाई एल्बी माॅर्कल का बड़ा बयान सामने आया है। पूर्व दिग्गज साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर का कहना है कि भारतीय क्रिकेट सेटअप में ऐसी भूमिका मिलना सौभाग्य की बात है, और यहां पर गलती की कोई भी गुंजाइश नहीं है।
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम में मोर्ने मोर्कल पूर्व गेंदबाजी कोच रहे भरत अरुण और Paras Mhambrey की जगह लेने वाले हैं, जो घरेलू क्रिकेट के साथ क्रिकेट जगत में कोचिंग का एक जाना-पहचाना नाम हैं।
दूसरी ओर, मोर्कल भारतीय टीम से जुड़ने से पहले इंटरनेशनल तौर पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ काम कर चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने आईपीएल में गंभीर के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए भी काम किया है।
मोर्ने मोर्कल को लेकर एल्बी मोर्कल ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि हाल में ही Mid-day को दिए एक इंटरव्यू में एल्बी मोर्कल ने कहा- यह कहने की जरूरत नहीं है कि भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ में रहना शायद सबसे बड़ी जिम्मेदारी या कोचिंग का काम है। खेल के प्रति जुनून और टीम को अतीत में मिली सफलता इसे एक ऐसा काम बनाती है जिसमें गलती की कोई गुंजाइश नहीं है।
मोर्कल ने आगे कहा- वह (मोर्ने मोर्कल) कुछ बहुत अच्छे खिलाड़ियों से घिरा होगा जिन्होंने बहुत कुछ हासिल किया है। इसलिए मुझे लगता है उसके लिए, यह उनका विश्वास अर्जित करने का मामला है। विश्वास उनकी पूरी क्षमता तक पहुंचने में मदद कर सकता है।
दूसरी ओर, मोर्ने मोर्कल के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में आपको जानकारी दें, तो उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए 86 टेस्ट, 117 वनडे और 44 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 309 टेस्ट, 188 वनडे और 47 टी20 विकेट लिए हैं।