इंग्लैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड को दूसरा टेस्ट जिताने के पीछे इस 'मिस्ट्री मैन' का है सबसे बड़ा हाथ - क्रिकट्रैकर हिंदी

इंग्लैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड को दूसरा टेस्ट जिताने के पीछे इस ‘मिस्ट्री मैन’ का है सबसे बड़ा हाथ

वेलिंग्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड को न्यूजीलैंड ने 1 रन से मात दी।

Theo Kapakoulakis (Pic Source-Twitter)
Theo Kapakoulakis (Pic Source-Twitter)

वेलिंग्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड को न्यूजीलैंड ने 1 रन से मात दी। इस बेहतरीन मैच में न्यूजीलैंड टीम के सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। मेजबान न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी को एक समय लगा कि उनकी टीम पूरी तरीके से इस मुकाबले में हार दर्ज करेगी। उन्हें ऐसा तब लगा जब खेल के आखिरी दिन उनकी पीठ में काफी तेजी से दर्द उठा।

बता दें, न्यूजीलैंड के पास इस मैच में ना तो ट्रेंट बोल्ट थे और ना ही काइल जेमीसन। ऐसे समय में टीम यह बिल्कुल भी नहीं चाहती थी कि पीठ में दर्द की वजह से मैट हेनरी भी मुकाबले से बाहर हो जाए। हालांकि टीम के फिजियो थियो कपाकोलाकिस ने मैजिक स्प्रे की मदद से मैट हेनरी के दर्द को पूरी तरह से खत्म कर दिया और इसी वजह से वो मैदान पर वापसी कर पाए।

सबसे खास बात यह रही कि लंच के बाद मैट हेनरी ने मैदान पर वापसी की और स्टुअर्ट ब्रॉड का विकेट लिया जिसकी वजह से न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले को 1 रन से जीता। मुकाबले के बाद तेज गेंदबाज ने इस बात का खुलासा किया कि उन्हें इस बात की काफी चिंता सता रही थी कि अगर वो पूरी तरह से ठीक नहीं हुए तो कहीं उनकी टीम यह मैच हार ना जाए लेकिन फिजियो ने अपना काम बखूबी तरीके से निभाया।

मुझे काफी चिंता हो रही थी लेकिन टीम फिजियो ने अपना काम बखूबी से निभाया: मैट हेनरी

स्टफ.को.एनजेड के मुताबिक मैट हेनरी ने कहा कि, ‘हां मैं थोड़ा चिंतित था। मुझे इस बात की काफी खुशी महसूस हो रही है कि मैं 1 और सत्र वहां खड़ा रहा। थियो कपाकोलाकिस जो हमारे टीम फिजियो हैं उनको मैं शुक्रिया कहना चाहूंगा। वो हमारे सीक्रेट आदमी है जिन्होंने मुझे पूरी तरह से ठीक किया। सारा क्रेडिट उनको जाता है। काफी खुशी महसूस हो रही है कि इस रोमांचक मुकाबले का मैं हिस्सा रहा।’

जहां पहला मैच इंग्लैंड ने अपने नाम किया था वहीं दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने जीता। तमाम लोगों ने इस टेस्ट सीरीज की जमकर प्रशंसा की। अब न्यूजीलैंड श्रीलंका के खिलाफ 9 मार्च से दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेलेगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन मुकाबलों की वनडे और तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी।

close whatsapp