IPL 2021 के प्लेऑफ मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे इंग्लैंड के खिलाड़ी

इयोन मोर्गन, सैम करन, मोईन अली समेत कई खिलाड़ी प्लेऑफ के लिए नहीं होंगे उपलब्ध।

Advertisement

Eoin Morgan. (Photo by Philip Brown/Popperfoto/Popperfoto via Getty Images)

IPL फेज-2 का आगाज 19 सितंबर से किया जाना है, लेकिन इसके शुरू होने से पहले ही टीमों को बड़ा झटका लगा है। इंग्लैंड के खिलाड़ी इस आईपीएल के प्लेऑफ मुकाबलों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। अंतरराष्ट्रीय मैचों के चलते इंग्लैंड के सभी खिलाड़ी प्लेऑफ में नहीं खेल पाएंगे। इसमें कप्तान इयोन मोर्गन, मोईन अली समेत इंग्लैंड के कई बड़े खिलाड़ी शामिल हैं।

Advertisement
Advertisement

इंग्लैंड के जो भी खिलाड़ी इस आईपीएल में हिस्सा ले रहे हैं, वो अक्टूबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में भी टीम का हिस्सा हैं और यही वजह है कि इंग्लिश खिलाड़ी आईपीएल के प्लेऑफ के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। इंग्लैंड के खिलाड़ियों के ना होने से सबसे ज्यादा असर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम पर पड़ेगा क्योंकि उनके दो अहम ऑलराउंडर सैम करन और मोईन अली इस फ्रैंचाइजी का अहम हिस्सा हैं। पहले फेज के प्रदर्शन को देखें तो प्लेऑफ में CSK की जगह लगभग तय मानी जा रही है और वहां उनकी टीम को इन खिलाड़ियों की कमी जरूर महसूस होगी।

इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ियों ने आईपीएल से अपना नाम वापस लिया

IPL फेज-2 शुरू होने से पहले जॉनी बेयरस्टो, क्रिस वोक्स, जॉस बटलर और डेविड मलान ने अपना नाम वापस ले लिया। उससे पहले जोफ्रा आर्चर चोट की वजह से बाहर चल रहे हैं, जबकि बेन स्टोक्स भी मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देकर क्रिकेट मैदान से दूर हैं। इंग्लैंड के खिलाड़ियों के आईपीएल में ना होने से सबसे ज्यादा नुकसान राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम को होगा क्योंकि उनके सबसे अहम खिलाड़ी जॉस बटलर, बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर टीम के लिए मौजूद नहीं होंगे।

वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान के साथ टी-20 सीरीज खेलेगी इंग्लैंड

वर्ल्ड कप शुरू होने से ठीक पहले इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान दौरे पर जाएगी, जहां दोनों टीमों के बीच दो टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के सभी मैच 14 और 15 अक्टूबर को रावलपिंडी स्टेडियम में खेले जाएंगे। IPL के ग्रुप स्टेज के मुकाबले 8 अक्टूबर को खत्म होंगे और उसी दिन इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के लिए रवाना होगी।

Advertisement