मनीष पांडे के नेतृत्व में गुलबर्गा मिस्टिक्स ने जीती महाराजा ट्रॉफी; पुरस्कार विजेताओं की सूची पर डालिए नजर
श्रीराम महाराजा ट्रॉफी के उपविजेता बेंगलुरु ब्लास्टर्स रहे।
अद्यतन - अगस्त 27, 2022 5:03 अपराह्न

गुलबर्गा मिस्टिक्स ने 26 अगस्त को महाराजा ट्रॉफी के पहले संस्करण के फाइनल में बेंगलुरु ब्लास्टर्स को 11 रनों से मात देकर टूर्नामेंट का पहला विजेता होने का तबका हासिल कर लिया है। देवदत्त पडिक्कल के शानदार अर्धशतक, कप्तान मनीष पांडे के कैमियो और फिर मनोज भांडागे की बेहतरीन गेंदबाजी के बदौलत गुलबर्गा मिस्टिक्स ने महाराजा ट्रॉफी अपने नाम की।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुलबर्गा मिस्टिक्स को जेस्वथ आचार्य और रोहन पाटिल ने पावरप्ले में अच्छी शुरुआत दिलाई, जिसके बाद देवदत्त पडिक्कल और मनीष पांडे की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर उन्होंने तीन विकेट के नुकसान पर 20 ओवरों में 220 रनों का स्कोर खड़ा किया।
गुलबर्गा मिस्टिक्स को महारानी श्रीमती प्रमोदा देवी के हाथों मिली ट्रॉफी
बेंगलुरु ब्लास्टर्स के लिए 221 रनों के लक्ष्य का पीछा करना उतना मुश्किल नहीं रहा, लेकिन मनोज भांडागे, रितेश भटकल और प्रणव भाटिया की गेंदबाजी के आगे वे टिक नहीं पाए और उन्हें 11 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी।
आपको बता दें, महाराजा ट्रॉफी केएससीए टी-20 के विजेता गुलबर्गा मनीषियों को उनकी रॉयल हाईनेस श्रीमती प्रमोदा देवी द्वारा चैंपियन का ताज पहनाया गया, और साथ ही पुरस्कार राशि के रूप में 25 लाख रूपए से सम्मानित भी किया गया। महारानी श्रीमती प्रमोदा देवी स्वर्गीय श्रीकांतदत्त नरसिम्हाराजा वाडियार, जो मैसूर के महाराजा और केएससीए के पूर्व अध्यक्ष थे, की पत्नी है।
संक्षिप्त स्कोर –
गुलबर्गा मिस्टिक्स – 20 ओवरों में 220/3 (देवदत्त पडिक्कल – 42 गेंदों में 56 रन, मनीष पांडे – 16 गेंदों में 41 रन, जेस्वथ आचार्य – 17 गेंदों में 39 रन, रोहन पाटिल – 21 गेंदों में 38 रन; अनिरुद्ध जोशी – 1/15, ऋषि बोपन्ना – 1/35), बेंगलुरु ब्लास्टर्स – 20 ओवर में 209/9 (एलआर चेतन – 40 गेंदों में 91 रन, क्रांति कुमार – 21 गेंदों पर 47 रन, रोनित मोरे – 14 गेंदों पर 22* रन, मनोज भांडागे – 3/32, रितेश भटकल – 2/20, प्रणव भाटिया – 2 /39)
पुरस्कार –
- बेंगलुरु ब्लास्टर्स को सीरीज के लिए विमल फेयरप्ले अवार्ड प्रदान किया गया।
- साइकिल प्योर अगरबत्ती ट्रस्टेड प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड बेंगलुरु ब्लास्टर्स के एलआर चेतन को प्रदान किया गया।
- मैसूर वारियर्स के पवन देशपांडे को केनरा बैंक बैंकेबल प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड से सम्मानित किया गया।
- ईट फिट बेस्ट फील्डर और फिटेस्ट प्लेयर का पुरस्कार गुलबर्गा मिस्टिक्स के कप्तान मनीष पांडे को दिया गया।
- मैसूर वारियर्स के विद्याधर पाटिल को निप्पॉन पेंट बॉलर ऑफ द सीरीज अवार्ड से नवाजा गया।
- बेंगलुरु ब्लास्टर्स के कप्तान मयंक अग्रवाल को निप्पॉन पेंट बैटर ऑफ द सीरीज का अवार्ड दिया गया।
- श्रीराम मैन ऑफ द सीरीज अवार्ड गुलबर्गा मिस्टिक्स के रोहन पाटिल को दिया गया।
- श्रीराम महाराजा ट्रॉफी के उपविजेता बेंगलुरु ब्लास्टर्स रहे।