इंग्लिश प्रशंसकों के लिए खुशखबरी, कैमरन ग्रीन इंग्लैंड वनडे सीरीज से हुए बाहर

इस समय सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में दूसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा है और ग्रीन की जगह मिचेल मार्श को प्लेइंग XI में शामिल किया गया है।

Advertisement

Cameron Green (Photo Source: Twitter)

ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की मौजूदा एकदिवसीय श्रृंखला के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं और दर्द की शिकायत के बाद पर्थ लौट आए हैं। बता दें, ग्रीन ने पहले वनडे मुकाबले में अपनी टीम की ओर से काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।

Advertisement
Advertisement

इस समय सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में दूसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा है और ग्रीन की जगह मिचेल मार्श को प्लेइंग XI में शामिल किया गया है। वहीं विकेटकीपर-बल्लेबाज जोश इंग्लिस को उनकी जगह दल में शामिल किया गया है।

इस ऑलराउंडर को ज्यादा गंभीर चोट नहीं लगी है और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया उन्हें आगामी मैचों के लिए तैयार रखने के लिए एहतियाती कदम उठा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, ग्रीन को 30 नवंबर को पर्थ स्टेडियम में होने वाले वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में खेलते हुए देखा जा सकता है।

पहले वनडे में ग्रीन ने इंग्लैंड के खिलाफ 7 ओवर में 38 रन दिए थे और फिर बल्लेबाजी में 20* रन की महत्वपूर्ण पारी खेली थी।

दूसरे वनडे में जोस बटलर और पैट कमिंस की जगह जोश हेजलवुड और मोईन अली अपनी -अपनी टीम की कर रहे कप्तानी

पैट कमिंस और जोस बटलर दोनों ने अपना वर्कलोड संभालने के चक्कर में दूसरे वनडे में आराम लिया है। कमिंस की गैरमौजूदगी में तेज़ गेंदबाज़ जोश हेजलवुड टीम की कमान संभाल रहे हैं जबकि बटलर की जगह मोईन अली इंग्लैंड की कप्तानी कर रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 280 रन बनाए। मेजबान की ओर से स्टीव स्मिथ ने 114 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 94 रन की पारी खेली। उनके अलावा मिचेल मार्श ने 50 रन बनाए। मार्नस लाबुशेन ने 58 रन का योगदान दिया।

इंग्लैंड की ओर से आदिल राशिद ने 10 ओवर में 57 रन देकर तीन विकेट झटके। क्रिस वोक्स और डेविड विली ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। इंग्लैंड को जीतने के लिए 50 ओवर में 281 रन की जरूरत है।

दूसरे वनडे के लिए यह रही दोनों टीमें:

ऑस्ट्रेलिया:

डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल मार्श, एश्टन एगर, जोश हेजलवुड (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जेम्पा

इंग्लैंड:

जेसन रॉय, फिल साल्ट, डेविड मलान, जेम्स विंस, सैम बिलिंग्स, मोईन अली (कप्तान), लियम डॉसन, क्रिस वोक्स, डेविड विली, सैम करन, आदिल रशीद

Advertisement