जानिए आखिर क्यों राहुल द्रविड़ के मुरीद हुए पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान?

क्रिकेट से संन्यास के बाद कमेंट्री करते हुए नजर आते हैं इरफान पठान।

Advertisement

Irfan Pathan. (Photo Source: Twitter)

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं। लेकिन इसके बावजूद वो क्रिकेट से अभी तक जुड़े हुए है और इस खेल को सीखने और समझने की कोशिश करते रहते है। 13 अगस्त को इरफान पठान ने एक पोस्ट शेयर किया है जिसमे उन्होंने अपनी नई सफलता के बारे में बताया है। इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी और बीसीसीआई द्वारा आयोजित हाइब्रिड कोच लेवल-2 कोर्स पूरा कर लिया है। यह कोर्स आठ दिनों का था जहां क्रिकेट जगत के कई दिग्गजों ने भाग लिया था।

Advertisement
Advertisement

इरफान द्वारा शेयर कि गई तस्वीर में उनके बड़े भाई युसुफ पठान, नमन ओझा, अभिषेक नायर, अशोक डिंडा, वी आर वी सिंह और परवेज रसूल समेत कई पूर्व क्रिकेटर नजर आ रहे है।उन्होंने अपने पोस्ट में एनसीए प्रमुख राहुल द्रविड़ और अन्य स्टाफ को धन्यवाद किया।

द्रविड़ और फैकल्टी को मैं धन्यवाद देना चाहता हूं : पठान

अपने फैंस के लिए तस्वीर साझा करते हुए इरफान पठान ने लिखा कि “मैं अपने फैंस के साथ यह शेयर करने के लिए बेहद उत्सुक हूं कि मैंने अभी-अभी एनसीए बीसीसीआई द्वारा आयोजित हाइब्रिड लेवल-2 का कोर्स पूरा कर लिया है। मैं राहुल भाई और उनके स्टाफ को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने सभी खिलाड़ियों को 8 दिन का ट्रेनिंग दिया। एनसीए फैकल्टी का मैं विशेष तौर पर धन्यवाद देना चाहता हूं।”

इरफान के पोस्ट करते ही उनके कॉमेंट में उनके चाहने वालों के बधाई की बाढ़ आ गई। उनके फैंस एक फ्रेम में इतने सारे क्रिकेटर को देख बेहद खुश नजर आए। कोचिंग कोर्स के बाद उम्मीद यही जताई जा रही है कि पठान जल्द कोच की भूमिका में नजर आएंगे जिससे भारत के युवा क्रिकेटरों को बहुत कुछ सीखने का लाभ मिलेगा।

*दिसंबर 2003 में इरफान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किया था पदार्पण।

*अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए जाने जाते थे इरफान पठान।

*8 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पठान ने 2500 अधिक रन बनाते हुए 301 विकेट अपने नाम किया।

*टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम दर्ज है एक हैट्रिक।

यहां पर देखिए इरफान पठान का पोस्ट:

Advertisement