फेज-2 से पहले RCB को लगा बड़ा झटका, वाशिंगटन सुंदर हुए बाहर

RCB टीम के लिए वाशिंगटन सुंदर हमेशा से प्रमुख खिलाड़ी के तौर पर खेले हैं।

Advertisement

Washington Sundar of RCB. (Photo Source: IPL/BCCI)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) टीम को आईपीएल फेज-2 से पहले एक बड़ा झटका लगा है क्योंकि टीम के प्रमुख खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर बचे हुए मुकाबलों के लिए टीम से बाहर हो गए हैं। वाशिंगटन सुंदर के बाहर होने की वजह उनकी चोट है, जो उन्हें इंग्लैंड के दौरे से ठीक पहले लगी थी। इस चोट से सुंदर अभी तक नहीं उबर पाए हैं, जिसके कारण उन्हें क्रिकेट के मैदान से बाहर होना पड़ेगा।

Advertisement
Advertisement

कौन लेगा सुंदर की जगह?

RCB टीम के लिए वाशिंगटन सुंदर हमेशा से प्रमुख खिलाड़ी के तौर पर खेले हैं। गेंद के साथ-साथ ये खिलाड़ी कभी-कभी बल्ले से भी कमाल कर जाता है, लेकिन उंगली की चोट ने सुंदर के फेज-2 में शामिल होने पर ब्रेक लगा दिया है। आपको बता दें कि सुंदर को ये चोट इंग्लैंड में अभ्यास मैच के दौरान लगी थी, जिसके बाद उन्हें वापस भारत आना पड़ा था।

*वाशिंगटन सुंदर की जगह आकाशदीप को मिली है RCB में जगह।
*आकाशदीप बंगाल से खेलते हैं क्रिकेट।
*आकाशदीप RCB टीम के साथ बतौर नेट गेंदबाज जुड़े हुए थे।

वाशिंगटन सुंदर क्या टी-20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे?

वाशिंगटन सुंदर बेहद कम समय में टीम इंडिया के प्रमुख खिलाड़ी बन गए हैं। अपनी स्पिन गेंदबाजी से सुंदर ने अच्छे-अच्छे बल्लेबाजोंं को पवेलियन का रास्ता दिखाया है, लेकिन अब इस चोट ने सुंदर की चिंता को बढ़ा दिया है और अब उनके ICC टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में शामिल होने पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। आपको बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप की उलटी गिनती शुरू हो गई है और टीम इंडिया को अपना पहला मैच पाकिस्तान से खेलना है।

*टीम इंडिया की तरफ से सुंदर ने खेले हैं 4 टेस्ट मैच।
*1 वनडे मैच का हिस्सा रहे हैं वाशिंगटन सुंदर।
*नीली जर्सी में सुंदर ने 30 टी-20 मैच खेले हैं।
*30 टी-20 मैचों में सुंदर के नाम हैं 25 विकेट।

Advertisement