2 करोड़ की रकम में बिके राज बावा खिलाड़ियों के खानदान से आते हैं

राज के दादा जी तरलोचन सिंह बावा ने हॉकी में जीता था गोल्ड मेडल।

Advertisement

Raj Bawa (Photo by Matthew Lewis-ICC/ICC via Getty Images)

हाल ही में अंडर-19 वर्ल्ड कप खत्म हुआ है, जिसे टीम इंडिया ने जीता था। वहीं इस वर्ल्ड कप के फाइनल में राज बावा की गेंदबाजी ने इंग्लैंड के युवा खिलाड़ियों के होश उड़ा दिए थे, अब इसी राज बावा को आईपीएल मेगा ऑक्शन में पंजाब की टीम ने 2 करोड़ की रकम में खरीदा है। जिसके बाद हर जगह इस युवा खिलाड़ी की चर्चा हो रही है, वहीं ये खिलाड़ी एक काफी खास परिवार से आता है। तो चलिए हम बताते हैं आपको राज बावा के बारे में इस खबर के जरिए।

Advertisement
Advertisement

राज बावा और उनके ‘स्पेशल परिवार’ के बारे में जानिए

अंडर-19 वर्ल्ड कप में खेलने वाले कई खिलाड़ियों ने IPL में अपना जलवा दिखाया है, जिसमें पृथ्वी शॉ, पंत, शिवम मावी, शुभमन गिल सहित कई नाम शामिल हैं। इस कड़ी में राज बावा का नाम भी जुड़ने जा रहा है, बावा का इस साल के अंडर-19 वर्ल्ड कप में गेंद और बल्ले से प्रदर्शन काफी शानदार रहा था और उन्होंने फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट लेकर टीम इंडिया के लिए जीत आसान कर दी थी।

*राज के दादा जी तरलोचन सिंह बावा ने हॉकी में जीता था गोल्ड मेडल।
*तरलोचन सिंह बावा ने 1948 के ओलंपिक खेलों में गोल्ड जीता था।
* राज बावा के पिता सुखविंदर बावा ने भी खेला है क्रिकेट।
*साथ ही सुखविंदर बावा ने युवराज सिंह को दी थी शुरूआती दिनों में कोचिंग।

अंडर-19 का और कौन-कौन खिलाड़ी बिका?

वहीं इस साल हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप को टीम इंडिया ने जीता है, वहीं इस टीम से कई खिलाड़ियों ने IPL में भी एंट्री ले ली है। टीम के कप्तान रहे यश धुल को 50 लाख में दिल्ली की टीम ने खरीदा, राज बावा को 2 करोड़ में पंजाब ने खरीदा और राजवर्धन हंगरगेकर को 1.50 करोड़ में धोनी की CSK के खरीदा। दूसरी ओर हरनूर सिंह और विक्की ओसवाल को किसी टीम ने नहीं खरीदा। अब देखना होगा की इन युवा खिलाड़ियों को क्या प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिलता है या नहीं।

Advertisement