साउथ अफ्रीका से फिर आया जसप्रीत बुमराह की तारीफ का पत्र - क्रिकट्रैकर हिंदी

साउथ अफ्रीका से फिर आया जसप्रीत बुमराह की तारीफ का पत्र

बुमराह हर फॉर्मेट के शानदार गेंदबाज हैं-एलन डोनाल्ड।

Jasprit Bumrah. (Photo by AAMIR QURESHI/AFP via Getty Images)
Jasprit Bumrah. (Photo by AAMIR QURESHI/AFP via Getty Images)

हर दिन के साथ कोई ना कोई पूर्व खिलाड़ी टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तारीफ कर ही देता है, काफी कम समय में दुनियाभर के बल्लेबाजों में अपनी गेंद का खौफ पैदा कर चुके बुमराह का हर कोई मुरीद हो चुका है। IPL से टीम इंडिया में जगह बनाने तक के लिए इस गेंदबाज ने काफी तारीफ की है, जिसे लेकर अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी ने बुमराह की जमकर तारीफ की है और उन्हें शानदार बताया है।

जसप्रीत बुमराह तो सबसे अलग ही हैं

बुमराह ने मुंबई टीम की तरफ से अपना आईपीएल मैच खेला था, तो उनके अजीब एक्शन को लेकर काफी बातें हुई थी और दिग्गजों ने कहा था कि उनका एक्शन उनके लिए आगे जाकर परेशानी बन जाएगा। लेकिन इस तेज गेंदबाज ने सभी को गलत साबित दिया है और एक के बाद एक बुमराह हर फॉर्मेट में डेब्यू करते चले गए, साथ ही अपनी छाप ऐसी छोड़ी की हर कोई उनकी कहर बरपाती गेंदों से डरने लगा है।

*बुमराह हर फॉर्मेट के शानदार गेंदबाज हैं-एलन डोनाल्ड।
*डोनाल्ड के मुताबिक जसप्रीत सबसे शानदार यॉर्कर डालते हैं।
*बुमराह की गेंद किसी बंदूक की गोली जैसे आती है-एलन डोनाल्ड।
*एलन डोनाल्ड ने बताया कि बुमराह जैसा गेंदबाज उन्होंने आज तक नहीं देखा।

इंंग्लैंड दौरे पर दिया था करारा जवाब

टीम इंडिया ने साल 2021 में इंग्लैंड का दौरा किया था, जहां इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 4 टेस्ट मैच खेले गए थे। इस दौरान बुमराह ने अपनी यॉर्कर गेंदों से इंग्लैंड के बल्लेबाजों को काफी परेशानी किया था, साथ इस दौरान इस तेज गेंदबाजी की इंग्लैंड खिलाड़ियों से जमकर तू-तू-मैं-मैं भी हुई थी। जिसका जवाब बुमराह ने अपने बल्ले से भी दिया था और शमी के साथ मिलकर इंग्लिश गेंदबाजों की क्लास लगा दी थी। मैदान पर हमेशा शांत रहने वाले बुमराह का गुस्सा देखने लायक होता है और वो सामने वाले खिलाड़ी से बहस करने में देर नहीं लगाते हैं। ऐसा ही कुछ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज के दौरान भी हो चुका है।

close whatsapp