आलराउंडर ड्वेन ब्रावो बोले,वेस्ट इंडीज को कम न आंके, विश्व कप में अभी कोई भी टीम नहीं है दावेदार - क्रिकट्रैकर हिंदी

आलराउंडर ड्वेन ब्रावो बोले,वेस्ट इंडीज को कम न आंके, विश्व कप में अभी कोई भी टीम नहीं है दावेदार

chris gayle vs england( image source: twitter)
chris gayle vs england( image source: twitter)

विश्व कप के नजदीक अपने बेहतरीन प्रदर्शन से चौंकाने वाले वेस्ट इंडीज टीम के आलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने खुला चैलेंज देते हुए कहा विश्व कप के लिए हम किसी को दावेदार नहीं मानते हैं। विश्व कप में वेस्ट इंडीज की टीम किसी भी टीम के लिए खतरा बन सकती है। उन्होंने कि पूरे विश्व के साथ इंग्लैंड ने भी वेस्ट इंडीज को कम आंकने की गलती की थी। इसका खामयाजा उन्हें वेस्ट इंडीज के दौरे में भुगतना पड़ा।

नंबर वन की टीम चटा चुके हैं धूल

ड्वेन ब्रावो को लगता है कि उनकी टीम आगामी विश्व कप में प्रत्येक टीम पर भारी पड़ सकती है। दुबई में मीडिया से रूबरू होते हुए ड्वेन ब्रावो ने कहा कि वेस्ट इंडीज की टीम के युवा खिलाड़ियों के धमाकेदार प्रदर्शन से प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि पहले जब इंग्लैंड को टेस्ट मैचों की सीरीज में हराया तो यह कहा गया कि विश्व कप तो वनडे मैचों का होना है। अब वनडे मैचों में भी इंग्लैंड को आइना दिखाकर वेस्ट इंडीज ने दिखा दिया कि उनकी जीत ठोस प्रदर्शन के आधार पर मिली है।

अपनी टीम पर पूरा भरोसा है

ड्वेन ब्रावो ने कहा कि हमारी टीम अपना दिन आने पर किसी को भी जीतने नहीं देगी। उन्होंने कहा कि वैसे प्रत्येक टीम विश्व कप में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेगी लेकिन मैं वेस्ट इंडीज के प्रदर्शन को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हूं। वर्तमान समय में हमारी टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियोंं का बेजोड़ संगम है। अनुभवी खिलाड़ियों के दिमाग से युवा जब अपनी शक्ति का प्रदर्शन करेंगे तो देखने वाले चौंकते ही रह जायेंगे।

युवा खिलाड़ी बन सकते हैं बड़ी से बड़ी टीम के खिलाफ खतरा

उन्होंने अपने युवा खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा कि हमारे युवा खिलाड़ी दिनोंदिन अपने खेल में निखार ला रहे हैं। अब तो मुझे यह लगने लगा है कि विश्व कप में अवश्य ही बड़ी से बड़ी टीमों के लिए खतरा बनकर सामने आ सकते हैं। विश्व कप में दावेदारी करने वालों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अनुमान लगाने वालों को हमारी टीम करारा जवाब देगी।

close whatsapp