IND vs NZ: दूसरे T20I में छक्के को लेकर बना अजीबोगरीब रिकॉर्ड, पढ़कर आप भी पकड़ लेंगे माथा

लखनऊ में हुए भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरे टी-20 मैच में एक भी छक्का फैंस को देखने को नहीं मिला है।

Advertisement

Team India (Image Credit- Twitter)

भारत बनाम न्यूजीलैंड लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में हुए दूसरे टी-20 मैच में फैंस को एक लो स्कोरिंग गेम देखने को मिला। बता दें कि न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्पिन फ्रेंडली पिच पर 99 रन बनाए तो भारत को भी कीवी टीम से मिले 100 रनों के टारगेट को हासिल करने में ऐड़ी-चोटी का जोर लगाना पड़ा।

Advertisement
Advertisement

हालांकि मैच में टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की, लेकिन इस मैच के दौरान क्रिकेट फैंस को एक भी बड़ा शाॅट देखने को नहीं मिला। बता दें कि 40 ओवर के इस गेम में एक भी छक्का फैंस को देखने को नहीं मिला।

तो वहीं यह इंटरनेशनल लेवल मैच में पहली बार नहीं हुआ है कि किसी मैच में एक भी छक्का देखने को ना मिला हो। बता दें कि इससे पहले भी इंटरनेशनल टी-20 मैचों में ऐसे तीन मौके आए हैं जब मैच की किसी भी पारी में एक भी छक्का नहीं लगा। तो कौनसे हैं ये मैच? आइए जानते हैं-

1) इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान (ENG vs PAK 2010, Cardiff)

गौरतलब है कि इंटरनेशनल लेवल पर ऐसा पहली बार हुआ था कि किसी टी-20 मैच की एक भी पारी में फैंस को एक भी छक्का देखने को नहीं मिला था। बता दें कि साल 2010 में इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान के बीच कार्डिफ में हुए टी-20 मैच में भी फैंस को एक भी सिक्स देखने को नहीं मिला था.

गौरतलब है कि इस मैच में 223 गेंदें दोनों तरफ के गेंजबाजों द्वारा फेंकी गई। लेकिन इस दौरान किसी भी टीम के खिलाड़ियों के बल्ले से एक भी छक्का नहीं निकला था।

Page 1 / 3
Next

Advertisement