5 साल बाद फिर अपनी युवा फैन से मिली एलिसा हीली, दिया अपना Gloves और….
ब्रिटिश नागरिक होने के बावजूद एवी डेनियार ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के काफी बड़ी प्रशंसक हैं और इसी वजह से एलिसा हीली ने अपनी युवा फैन को एक खास उपहार दिया।
अद्यतन - जुलाई 11, 2023 1:40 अपराह्न
यह कहानी पांच साल पहले शुरू हुई जब स्टार बल्लेबाज एलिसा हीली ने एवी डेनियार को एक ऑटोग्राफ की हुई ऑस्ट्रेलियाई कैप उपहार में दी और चेम्सफोर्ड में उनके साथ कुछ तस्वीरों के लिए पोज भी दिया। ब्रिटिश नागरिक होने के बावजूद एवी डेनियार ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के काफी बड़ी प्रशंसक हैं और इसी वजह से एलिसा हीली ने अपनी युवा फैन को एक खास उपहार दिया।
महिला एशेज 2023 के तीसरे टी-20 मुकाबले में एवी डेनियार ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में कंगारू टीम को जमकर चीयर कर रही थी। यह मैच 8 जुलाई को लॉर्ड्स में खेला गया था। जैसे ही ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने एवी डेनियार को देखा वह उनसे मिलने आई और इस बार क्रिकेटर ने अपने साइन किए हुए Gloves अपनी युवा फैन को दिए और साथ ही यह भी कहा कि शुक्रिया उन्हें सपोर्ट करने के लिए।
यह भी पढ़े: Asia Cup: पांच बार जब इस टूर्नामेंट में दो खिलाड़ियों के बीच हुई जबरदस्त भिड़ंत
सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है जिसमें सुना जा सकता है कि एलिसा हीली कह रही हैं, ‘ शुक्रिया हमें सपोर्ट करने के लिए और यहां आने के लिए भी। अगर आप विकेटकीपर बनना चाहती हैं तो आपको Gloves की भी बेहद जरूरत है। क्यों ना आप यहां से Gloves ले जाए? हमें और भी विकेटकीपर की जरूरत है।’
यह रही वीडियो:
🚨Alyssa Healy meets with a little fan after 5 years! She gifted her own gloves to the kid.#Ashes2023 #ENGvAUSpic.twitter.com/WWO9g5oQ4Q
— Abdullah Neaz🏏 (@cric___guy) July 10, 2023
बता दें, महिला एशेज 2023 में तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज खेली गई थी जिसमें इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से मात दी। इंग्लैंड पहले टी-20 को हारने के बाद जबरदस्त वापसी की और बाकी दोनों मैचों में जीत दर्ज की।
तीसरे और अंतिम टी-20 मैच की बात की जाए तो इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 155 रन पर ऑलआउट कर दिया। इसके बाद इंग्लैंड में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए इस मैच को अपने नाम किया। इंग्लैंड की ओर से एलिस केप्सी ने 23 गेंदों में 46 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। बारिश की वजह से इंग्लैंड को यह मैच जीतने के लिए 14 ओवर में 119 रनों की जरूरत थी और उन्होंने डकवर्थ लुईस नियम के तहत 5 विकेट रहते इस मैच को अपने नाम किया।