सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: शेल्डन जैक्सन के साथ झगड़ा कर एक बार फिर विवादों में फंसे अंबाती रायुडू
रायडू और शेल्डन के बीच इतनी जबरदस्त बहस शुरू हो गई थी कि दोनों टीमों के खिलाड़ियों और अंपायरों को बीच में आना पड़ा।
अद्यतन - अक्टूबर 12, 2022 8:06 अपराह्न

12 अक्टूबर को खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SAMP) 2022 के एलीट ग्रुप डी के सौराष्ट्र और बड़ौदा के बीच मैच में अंबाती रायडू और शेल्डन जैक्सन के बीच मैदान पर ही जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली।
रायडू और शेल्डन के बीच इतनी जबरदस्त बहस शुरू हो गई थी कि दोनों टीमों के खिलाड़ियों और अंपायरों को इन दोनों खिलाड़ियों को शांत कराने के लिए बीच में आना पड़ा। इन दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले को सौराष्ट्र ने 4 विकेट से अपने नाम किया।
सामर्थ व्यास के 52 गेंदों में 97 रन की बदौलत सौराष्ट्र ने लक्ष्य को 2 गेंद रहते बना लिया
पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ौदा ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 175 रन बनाए। मितेश पटेल ने 35 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 60 रन बनाए, जबकि विष्णु सोलंकी ने 33 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 51 रन बनाए। सौराष्ट्र की ओर से जयदेव उनादकट, कुशंग पटेल और धर्मेंद्रसिंह जडेजा ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
जवाब में सामर्थ व्यास के 52 गेंदों में 97 रन की बदौलत सौराष्ट्र ने इस लक्ष्य को 2 गेंद रहते बना लिया। जैक्सन ने 16 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 17 रन बनाए। बड़ौदा की ओर से क्रुणाल पांड्या ने 4 ओवर में 30 रन देकर सर्वाधिक 2 विकेट झटके। उनके अलावा तेज गेंदबाज वरुण एरोन, लुकमैन मेरीवाला, अतीत सेठ और स्पिनर चिंतल गांधी ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
अंबाती रायडू और शेल्डन जैक्सन के बीच हुई जबरदस्त बहस की वीडियो:
— cricket fan (@cricketfanvideo) October 12, 2022
यह सब हुआ सौराष्ट्र की पारी के 9वें ओवर में। उस समय जैक्सन क्रीज पर मौजूद थे और उनकी कोई हरकत बड़ौदा के इस अनुभवी खिलाड़ी को अच्छी नहीं लगी। रायडू को यह बात अच्छी नहीं लगी कि सौराष्ट्र बल्लेबाज गेंदों को खेलने में काफी समय ले रहा है।
इसके बाद बड़ौदा के कप्तान अंबाती रायडू जैक्सन के पास पहुंचे और उनसे इस चीज को लेकर बहस करने लगे। बात इतनी बढ़ गई कि अंपायर और टीमों के खिलाड़ियों को भी बीच-बचाव करने के लिए वहां आना पड़ा। हालांकि बाद में यह मामला पूरी तरह से शांत हो गया।