संजू सैमसन के खिलाफ खराब बर्ताव को लेकर दानिश कनेरिया ने BCCI को लगाई जमकर फटकार

एक खिलाड़ी कितना सहन करेगा?: दानिश कनेरिया

Advertisement

Sanju Samson and Danish Kaneria (Pic Source-Twitter)

पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की जमकर आलोचना की है। उनका कहना है कि भारतीय चयनकर्ताओं ने संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी को काफी कम मौके दिए हैं, जबकि ऋषभ पंत जो इस समय खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं उनको लगातार मौके दे रही है।

Advertisement
Advertisement

कनेरिया ने संजू सैमसन की तुलना अंबाती रायडू से की। बता दें, 2019 वर्ल्ड कप में रायडू को भारत का नंबर चार बल्लेबाज माना जा रहा था लेकिन चयनकर्ताओं ने उनकी जगह ऑलराउंडर विजय शंकर को दल में शामिल किया। अंबाती रायडू को भी यह बात अच्छी नहीं लगी। विजय शंकर के प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने ना तो बल्लेबाजी से और ना ही गेंदबाजी से अपनी छाप छोड़ी।

एक खिलाड़ी कितना सहन करेगा?: दानिश कनेरिया

दानिश कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल में बात करते हुए कहा कि, ‘एक खिलाड़ी आखिर कितना सहन करेगा? वो वैसे भी काफी कुछ सहन कर रहा है और उनको जब भी मौका मिला है उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। अगर आप एक अच्छे खिलाड़ी को मौका नहीं देंगे तो टीम में भी इसका असर पड़ेगा। तमाम लोग चाहते हैं कि संजू सैमसन एक्स्ट्रा कवर, कवर और खासतौर पर पुल शॉट्स खेलते हुए नजर आए।’

दानिश कनेरिया ने आगे कहा कि, ‘अंबाती रायडू का भी अंतरराष्ट्रीय करियर कुछ ऐसे ही खत्म हुआ। उन्होंने काफी रन बनाए लेकिन उन्हें भी आलोचना सहनी पड़ी। इसके पीछे का कारण BCCI और चयन समिति है। उनके अंदर की राजनीति ने भारतीय क्रिकेट को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया। वो सिर्फ उन खिलाड़ियों को मौका देते हैं जिनको वो पसंद करते हैं। अब आप ही बताइए ये सही है या गलत?’

बता दें, संजू सैमसन ने अभी तक भारत के लिए 11 वनडे मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 66 के औसत और 104.76 के स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए हैं। यही नहीं उन्होंने 16 टी-20 में 21.14 के औसत और 135.16 के स्ट्राइक रेट से 296 रन बनाए हैं। संजू सैमसन ने अभी तक अंतरराष्ट्रीय टेस्ट डेब्यू नहीं किया है। उनके कई प्रशंसक हैं और तमाम लोग यह चाहते हैं कि सैमसन जल्द ही भारतीय टीम की ओर से लगातार खेलते हुए नजर आए।

Advertisement