आज सूरज कहां से निकला है, Ambati Rayudu अचानक Virat Kohli की तारीफ कर रहे हैं - क्रिकट्रैकर हिंदी

आज सूरज कहां से निकला है, Ambati Rayudu अचानक Virat Kohli की तारीफ कर रहे हैं

विराट एक बड़े मैच के खिलाड़ी हैं, सालों से वो टीम के लिए अच्छा कर रहे हैं-रायडू।

Rayudu And Virat (Image  Credit- Instagram)
Rayudu And Virat (Image Credit- Instagram)

जब भी Virat Kohli लगातार 1-2 पारियों में फेल होते हैं, तो उनके खिलाफ आवाज उठने लगती है। फैन्स से लेकर पूर्व खिलाड़ी कोहली की काबिलियत पर सवाल खड़े करने लग जाते हैं, इस बार भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी कुछ ऐसा ही हुआ है। लेकिन हैरानी तो तब हो गई, जब Ambati Rayudu ने विराट की तारीफ कर दी और उनके बारे में काफी कुछ बोल दिया। जिसका वीडियो अब काफी ज्यादा वायरल हो रहा है और फैन्स बोल रहे हैं की रायडू भी अब लाइन पर आ गए हैं।

IPL के समय विराट के खिलाफ बयान दिए थे Rayudu ने

जी हां, IPL 2024 के दौरान  Ambati Rayudu ने Virat Kohli के खिलाफ जमकर बयानबाजी की थी, जहां उन्होंने पहले RCB टीम को अपने टारगेट पर लिया था। उसके बाद Rayudu ने कहा था कि लगातार रन बनाने से और ऑरेंज कैप जीतने से टीम खिताब नहीं जीत जाती, IPL जीतने के लिए सभी खिलाड़ियों को अपना योगदान देना होता है। वहीं विराट के खिलाफ बोलने पर अंबाती रायडू को फैन्स ने काफी Troll भी किया था और कहा था कि अंबाती रायडू विराट की सफलता से चिढ़ते हैं।

Rayudu अचानक Virat Kohli के नाम की माला कैसे जपने लगे?

*विराट एक बड़े मैच के खिलाड़ी हैं, सालों से वो टीम के लिए अच्छा कर रहे हैं-रायडू।
*रायडू ने कहा की Virat Kohli टीम इंडिया को जीताने का मिशन लेकर आए हैं यहां।
*रायडू ने बोला- जो विराट हमने ग्रुप स्टेज में देखा है, उससे अलग विराट सुपर-8 में दिखेंगे।
*साथ पूर्व खिलाड़ी ने कहा की विराट ने अलग तरह का अभ्यास किया है सुपर- 8 के लिए।

Virat Kohli को लेकर इस वीडियो में बोले हैं Rayudu

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Star Sports India (@starsportsindia)

एक नजर डालते हैं टीम इंडिया के अभ्यास सत्र पर भी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

INDvsAFG मैच को लेकर संभावित अंतिम 11 कुछ इस प्रकार हो सकती है

अफगानिस्तान

रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नायब, अज़मतुल्लाह ओमरजाई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, नवीन उल हक, फजलहक फारूकी।

टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।

close whatsapp