IPL 2023: चेन्नई बनाम गुजरात फाइनल मैच के बाद अंबाती रायडू ने की संन्यास की घोषणा 

आईपीएल में 4 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं रायडु ने

Advertisement

Ambati Rayudu. (Photo Source: IPL/BCCI)

IPL 2023 Final, CSK vs GT: आईपीएल के जारी सीजन का फाइनल मैच आज 28 मई, रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच होने जा रहा है। बता दें कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले इस मैच के बाद सीएसके के अनुभवी बल्लेबाज अंबाती रायडू ने संन्यास की घोषणा कर दी है।

Advertisement
Advertisement

बता दें कि रायडू ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म ट्विटर पर एक पोस्ट के माध्यम से दी है। गौरतलब है कि रायडू ने आज 28 मई शाम 5 बजकर 40 मिनट पर एक पोस्ट करते हुए लिखा-

आईपीएल की दो ग्रेट टीमें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स, 204 मैच, 14 सीजन, 11 प्लेऑफ, 8 फाइनल और 5 ट्राॅफी शानदार। हो सकता है छठी ट्राॅफी आज हो। यह काफी लंबा सफर रहा है। मैंने फैसला किया है कि आज रात का आईपीएल फाइनल मेरा आखिरी मैच होगा। मुझे वास्तव में इस बेहतरीन टूर्नामेंट को खेलने में बहुत मजा आया। आप सभी का धन्यवाद। इसबार कोई यू-टर्न नहीं है।

देंखे रायडू की सोशल मीडिया पोस्ट

आईपीएल अंबाती रायडू का प्रदर्शन

बता दें कि 37 साल के अंबाती रायडू ने अपने आईपीएल करियर की शुरूआत साल 2010 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए राजस्थान राॅयल्स के खिलाफ मैच से की थी। और वह साल 2017 तक मुंबई इंडियंस की ओर से ही आईपीएल में खेलते हुए नजर आए थे।

तो वहीं जब दो साल के बैन के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल में वापसी की थी तो उस समय सीएसके ने रायडू को अपनी टीम में शामिल कर लिया था। बता दें कि रायडू ने खबर लिखे जाने तक आईपीएल में 28.11 की औसत व 127.29 के स्ट्राइक रेट से 4329 रन बना चुके हैं। साथ ही रायडु ने आईपीएल में 1 शतक और 22 अर्धशतक जडे हैं।

दूसरी ओर रायडू अपने 12 साल के क्रिकेट करियर में टीम इंडिया के लिए 55 वनडे और 6 टी-20 मैच भी खेलने में कामयाब रहे, जिसमें उन्होंने क्रमश: 1694 वनडे और 42 टी-20 रन भी बनाए हैं।

Advertisement