American Premier League में भी लगेगा इंडिया Vs पाकिस्तान मैच का तड़का

24 दिसंबर 2023 को मूसा क्रिकेट स्टेडियम ह्यूस्टन में भारत और पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों के बीच एक मैच का आयोजन किया जाएगा जिसका नाम 'Super Match' रखा गया है।

Advertisement

S. Sreesanth and Stuart Binny (Pic Source-Twitter)

अमेरिकन प्रीमियर लीग का दूसरा संस्करण बहुत जल्द शुरू होने वाला है और इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट से बड़ी खबर सामने आ रही है। भारत और पाकिस्तान के कई बेहतरीन खिलाड़ी एक सुपर मैच में खेलते हुए नजर आएंगे। दरअसल 24 दिसंबर 2023 को मूसा क्रिकेट स्टेडियम ह्यूस्टन में भारत और पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों के बीच एक मैच का आयोजन किया जाएगा जिसका नाम ‘Super Match’ रखा गया है।

Advertisement
Advertisement

यह मैच प्रीमियम इंडियन्स और प्रीमियम पाक के बीच में खेला जाएगा। प्रीमियम इंडियन्स की ओर से तेज गेंदबाज एस श्रीसंत और ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी खेलते हुए नजर आएंगे जबकि प्रीमियम पाक की टीम से सोहेल तनवीर, फवाद आलम और उस्मान कादिर खेलते हुए नजर आएंगे।

इसी को लेकर श्रीसंत ने कहा कि, ‘ऐसा लग रहा है कि मैं कल ही जो-बर्ग में गेंदबाजी कर रहा था और उसके बाद मैं विनिंग कैच पकड़ा। पाकिस्तान के खिलाफ खेलना और जीतना मेरे लिए काफी शानदार बात होती है। मैं प्रीमियम पाक के खिलाफ सुपर मैच खेलने के लिए बहुत ही उत्साहित हूं और मुझे भरोसा है कि इस बार भी हम लोग जीत दर्ज करेंगे।’

बता दें, आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2007 के फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को हराया था और इस शानदार ट्रॉफी को अपना नाम किया था। उस मुकाबले में भारत की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

भारत के खिलाफ खेलना मेरे लिए हमेशा ही स्पेशल रहा है: सोहेल तनवीर

सोहेल तनवीर ने कहा कि ‘भारत के खिलाफ खेलना मेरे लिए हमेशा ही स्पेशल रहा है क्योंकि मैंने टी-20 और टेस्ट डेब्यू 2007 में उन्हीं के खिलाफ किया था। उनके खिलाफ खेल कर हमेशा ही काफी अच्छा लगता है और एक अलग ही इमोशन होता है। एक बार फिर से भारत के खिलाफ खेलने का मैं बेसब्री इंतजार कर रहा हूं।’

बता दें, यह टूर्नामेंट 19 दिसंबर से 31 दिसंबर तक 7 टीमों के बीच खेला जाएगा। तमाम फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। APL के सीईओ और फाउंडर जय मीर ने कहा कि, ‘हम सब यही चाहते हैं कि APL को ज्यादा से ज्यादा लोग प्यार दे। प्रीमियम इंडियन्स और प्रीमियम पाक के बीच के मैच का सभी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।’

Advertisement