पाकिस्तान क्रिकेट में उथल-पुथल, हारिस रऊफ जल्द ही कर सकते हैं संन्यास का ऐलान!

हारिस रऊफ बिग बैश लीग 2024 (BBL) में खेलते हुए नजर आए

Advertisement

Haris Rauf. (Image Source: Twitter)

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बारे में सोच रहे हैं। रऊफ को लेकर यह खबर मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से आई है। ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस लेने के बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी, जिसके बाद उनके संन्यास लेने की चर्चाएं तेज हो गई थीं।

Advertisement
Advertisement

हाल ही में हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने खुलासा किया कि दिसंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर होने के बाद उनको काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था और जिसके बाद उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बारे में सोचा था। उन्होंने यह भी बताया कि आलोचना से वह काफी हतोत्साहित हो गए थे।

ऑस्ट्रेलिया सीरीज से वापस लिया था अपना नाम

बता दें कि पाकिस्तान ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी, जिसमें उसे क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा। इस सीरीज से हारिस रऊफ ने अपना नाम वापस ले लिया था और फिर बिग बैश लीग (BBL) में खेलते हुए नजर आए, जिसके लिए उनकी काफी आलोचना हुई।

उन्होंने यह भी कहा कि, आलोचनाओं की वजह से उन्होंने संन्यास लेने का मन भी बना लिया था और फिर बाद में दोस्तों व परिवार से सलाह के बाद निर्णय वापस ले लिया।

रऊफ ने अब तक सिर्फ एक टेस्ट मैच में हिस्सा लिया

इससे पहले तेज गेंदबाज ने भारत में हुए वनडे विश्व कप 2023 के दौरान पूर्व मुख्य कोच मिकी आर्थर को अपने वर्कलोड मामले के बारे में बताया था। उन्होंने बताया था कि सबसे लंबे प्रारूप में खेलते समय चोटों के अपने पिछले अनुभव के कारण उनका शरीर तीन टेस्ट मैचों में गेंदबाजी के भारी वर्कलोड का सामना करने में सक्षम नहीं होगा।

मिकी आर्थऱ ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने की सलाह दी थी, लेकिन इसके बावजूद वह सीरीज में नहीं खेले। हारिस दिसंबर 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ करियर का एकमात्र टेस्ट मैच खेले, जिसमें 13 ओवर गेंदबाजी करने के बाद वह चोटिल हो गए थे।

हारिस रऊफ के लिए वनडे वर्ल्ड कप 2023 बेहद खराब गुजरा था। वह काफी महंगे साबित हुए थे और सिर्फ 16 विकेट ले सके थे। इस दौरान उनकी इकोनॉमी 6.74 की रही।

ये भी पढ़ें-   Cricket Buzz: जाने 16 जनवरी के शानदार ट्वीट के बारे में जो काफी तेजी से हो रहे वायरल

Advertisement