वेतन के मसले को लेकर मोहम्मद आमिर ने कसा रमीज राजा पर तंज

रमीज राजा के वेतन ना लेने की बात पर मोहम्मद आमिर ने कसा तंज।

Advertisement

Ramiz Raja and Mohammad Amir. (Photo Source: Getty Images)

पाकिस्तान से खेलते हुए हमेशा से विवादों में रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं, जहां इस बार उन्होंने खबरों में आने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है। आमिर ने सीधे तौर पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा पर तंज कसा है और सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा लिख दिया है, जो अब तेजी से हर जगह वायरल हो चुका है।

Advertisement
Advertisement

क्या सच में मोहम्मद आमिर ने रमीज राजा की पोल खोल दी?

जब से रमीज राजा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष बने तब से वो देश के क्रिकेट में बदलाव की बात कर रहे हैं, वो क्लब लेवल से लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट में बदलाव लाना चाहते हैं। हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए राजा ने कहा कि इस क्रिकेट बोर्ड में बिना किसी वेतन के आया हूं और मुझे अगले तीन साल तक एक पैसा भी नहीं मिलेगा। साथ ही रमीज राजा ने कहा कि- मैंने इस पद को संभालने के लिए अपने चल रहे करियर का बलिदान दिया है।

*रमीज राजा के वेतन ना लेने की बात पर मोहम्मद आमिर ने कसा तंज।
*मोहम्मद आमिर ने ट्विटर के जरिए रमीज राजा पर साधा निशाना।
*आमिर ने लिखा- मैंने जहां तक ​​सुना है PCB के चेयरमैन का मासिक वेतन नहीं होता है लेकिन लाभ होते हैं।
*साथ ही मोहम्मद आमिर ने इस ट्वीट में कर दिया रमीज राजा को टैग।

मोहम्मद आमिर का ट्वीट

रमीज राजा के आने के बाद से हुए कई बदलाव

वहीं जब से रमीज राजा ने PCB की कमान संभाली है, तब से पाकिस्तान के क्रिकेट में कई बदलाव देखने को मिली है। जहां पहले टीम के कोच बदले गए, फिर टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए 2 बार पाकिस्तान टीम में बदलाव हुए। साथ ही PCB के सीईओ यानी की वसीम खान ने भी अपने कार्यकाल से पहले ही पद से इस्तीफा दे दिया था।

Advertisement